करोड़ो नौकरी करने वालों के लिए यह काम की खबर है, खासकर उनके लिए जिनका PF अकाउंट में पैसा जमा होता है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सबस्क्राइबरों के खाते में पीएफ पर मिलने वाले ब्याज के पैसे को भेजने वाला है। खबरों की माने तो ईपीएफओ की ओर से 8.5 फीसदी की दर से ईपीएफ ब्याज क्रेडिट जमा किया जाएगा।
कोरोना महामारी के बाद से ईपीएफओ ने मार्च 2020 में पीएफ ब्याज दर को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 8-5 प्रतिशत कर दिया था। ये ईपीएफ ब्याज दर 7 साल का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले वित्त वर्ष 2018-19 के लिए ईपीएफ की ब्याद दर 8.65 फीसदी थी। वहीं वित्त वर्ष 2017-18 के लिए ईपीएफओ अंशधारकों को ईपीएफ ब्याज दर 8.55 प्रतिशत दी जा रही थी।
लगभग 6 करोड़ ईफीएफओ ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। खाताधारक एसएमएस और मिस्ड कॉल के जरिए अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉगइन करके भी डिटेल हासिल कर सकते हैं।
PF का पैसा एक मिस्ड कॉल से करें चेक
PF खाते की जानकारी हासिल करने के लिए ईपीएफओ कई सुविधा दे रखा है जिसमें से एक है मिस्ड कॉल। रजिस्टर्ड मोबाइल नं से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें, इसके बाद आपको PF की डिटेल आपके फोन पर आ जाएगी।
ऐसे चेक करें ऑनलाइन
ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन करने के बाद ई-पासबुक पर क्लिक करने होगा उसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करते ही पेज passbook.epfindia.gov.in खुल कर आ जाएगा। यहां अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भर कर खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
SMS से भी कर सकते हैं बैलेंस चेक
आनलाइन के साथ साथ EPFO मैसेज के जरिए भी बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको पंजिकृत फोन नंबर से 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा। जिसके बाद बैलेंक की जानकारी आपको मैसेज के जरिए प्राप्त हो जाएगी।