वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार 1 फरवरी को बजट 2021 को पेश करेंगी। सीतारमण देश की पहली महिला वित्त मंत्री हैं। निर्मला सीतारमण से पहले देश में कुल 27 वित्त मंत्रियों ने कार्यभार संभाला है, इनमें से 26 वित्त मंत्रियों ने संसद में आम बजट पेश किया है। अगर बजट पेश करने की बात करें तो इसमें सबसे आगे पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का नाम आता है। मोरारजी देसाई द्वारा रिकार्ड 10 बार बजट प्रस्तुत किया गया। लेकिन आपको एक ऐसे वित्त मंत्री के बारे में बताते हैं, जिसने भारत का पहला बजटा पेश किया और बाद में वो पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बन गया।
यह भी देखें- 'काले धन' पर लगाम लगाने के लिए भारत में लॉन्च होगी ये नई करेंसी!