कोरोना काल एक चीज से सबसे ज्यादा सिखने को मिली वो है सेविंग्स। हर इंसान अपने-अपने तरीके से सेविंग्स करता है, लेकिन ये जो दौर चल रहा है उसमें आने वाली दिनों में मोटी रकम की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में अगर आपने इंवेस्टमेंट प्लान नहीं किया है तो अभी से करना शुरू कर दें। क्योंकि आने वाले दिनों में महंगाई और बढ़ेगी और ऐसे में आपके छोटे-मोटे सेविंग्स काम नहीं आने वाले। इस वक्त बैंकों द्वारा और पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सारी ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं जहां पर निवेश कर आगे का फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं।
वैसे निवेश के नाम पर सबसे पहले लोगों के मन में फिक्स्ड डिपोजिट (FD) का ख्याल आता है। अगर आप एफडी कराना चाहते हैं, तो देश के बैंक, पोस्ट ऑफिस और नॉन बैंकिंग वित्तीय संस्थान में आसानी से कर सकते हैं। आईए जानते हैं सबसे ज्यादा रिटर्न कहां मिल रहा है। बेहतर रिटर्न के मामले में बजाज फाइनेंस फिलहाल सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। क्योंकि, यहां सबसे अधिक ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस और बैंकों के मुकाबले बजाज फाइनेंस FD पर अधिक ब्याज दे रहा है। यहां पर 1 साल से 5 साल तक के लिए 5.65 से लेकर 6.60 फीसदी तक का इंट्रेस्ट मिल रहा है।
बैंतों में सात दिन से 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट पर 5.30 से 6.50 फीसदी तक ब्याजा दिया जा रहा है, सीनियर सिटीजन्स के लिए 5.80 से 6.50 फीसदी का ब्याज बैंक की ओर से दिया जा रहा है।
पोस्ट ऑफि में निवेश करने पर बैंक से अधिक ब्याज मिल रहा है। यहां पर 7 दिन से 5 साल तक के लिए FD पर 5.50 से 6.70 फीसदी ब्याज मिल रहा है। बुजुर्गों के लिए इसी अवधि में 5.50 से 6.70 फीसदी इंट्रेस्ट मिलता है।
बताते चलें कि, फिक्स्ड डिपोजिट दो तरह की होती है, पहली क्युमुलेटिव एफडी और दूसरी नॉन क्युमुलेटिव एफडी। इसमें सालाना तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज मिलता है। लेकिन, ग्राहकों को रेगुलर इंटरवल पर भी ब्याज का लाभ लेने की सुविधा मिलती है।