Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान में अदरक के दाम सुनकर कानों से धुंआ निकल जाएगा, मंहगाई से जनता में मची त्राहि

पाकिस्तान में अदरक के दाम सुनकर कानों से धुंआ निकल जाएगा, मंहगाई से जनता में मची त्राहि

क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में गेहूं के आटे की कीमत 85 रुपये किलो है। पाकिस्तान में हरी सब्जियों की 1000 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। जी हां, इससे पहले सिर्फ यही सुना गया था कि टमाटर की कीमत 400 रुपये किलो हो गई। लेकिन अब खबर आ रही है कि अदरक (ginger price)  की कीमतें सुनकर कानों से धुआं निकल जाएगा। पाकिस्तान में अदरक (ginger price) 1000 रुपये किलो से ज्यादा मंहगी बिक रही है।
<h4>शिमला मिर्च 200 रुपए किलो</h4>
<a href="https://hindi.indianarrative.com/world/saudi-arab-deported-1500-pakistani-imams-allegedly-have-contact-with-isis-terrorists-21411.html"><span style="color: #000080;"><strong>पाकिस्तान</strong> </span></a>में सब्जियों की कीमतों में तेजी से अवाम हलकान है। वहीं, प्रधानमंत्री इमरान खान चीनी के दाम को कम करने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल का वीडियो ट्वीट कर बताया कि <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Rawalpindi"><strong><span style="color: #000080;">रावलपिंडी</span></strong></a> में एक किलो अदरक (ginger price) 1000 रुपये का बिक रहा है। शिमला मिर्च की कीमत भी 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। एक महीने पहले ही पाकिस्तान में आटे को लेकर हाहाकार मचा हुआ था।
<h4>चीनी की कीमत 102 रुपये किलो</h4>
दो दिन पहले ही इमरान खान ने ट्वीट कर दावा किया था कि उनके देश में चीनी अब 81 रुपये प्रति किलो बिक रही है। उन्होंने खुद की प्रशंशा करते हुए कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण ही पिछले महीने 102 रुपये किलो बिक रहे चीनी की कीमत अब 81 रुपए तक आ गई है। उन्होंने कीमत को कम करने के लिए बनाई गई अपनी टीम की भी तारीफ की थी।
<h4>खाने-पीने की चीजों की किल्लत</h4>
पाकिस्तान इन दिनों खाद्यान की कमी से जूझ रहा है। जो पाकिस्तान पहले दुनियाभर को प्याज का निर्यात करता था। उसे अब अपने देश में प्याज की कीमतों को कम करने के लिए इसका आयात करना पड़ रहा है। आटे और चीनी के दाम को कम करने के लिए इमरान खान लगातार कैबिनेट और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।.