Hindi News

indianarrative

IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट ने कृषि कानूनों पर कही आंखें खोल देने वाली बात!

गीता गोपीनाथ ने कृषि कानूनों की तारीफ की है

आईएमएफ की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने कृषि कानूनों को लेकर बढ़ा दावा किया है। गोपीनाथ का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों से किसानों का फायदा होगा। गोपीनाथ का मानना है कि इन कानूनों से किसान की आय बढ़ेगी। सुधारों के बारे में पूछे जाने पर, गोपीनाथ ने कहा, ये कानून किसानों के लिए बाजार बड़ा करने में मदद करेंगे। अब वे बिना टैक्स चुकाए मंडियों के अलावा बाहर पर भी अपनी पैदावार बेच सकेंगे और हमारा मानना है कि इसमें किसानों की आय बढ़ाने की क्षमता है।

हालांकि, उन्होंने ये भी कहा "जब भी कोई सुधार किया जाता है, तो उससे होने वाले बदलाव की एक कीमत होती है। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे कमजोर किसानों को नुकसान न पहुंचे। यह सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराई जा सकती है। अभी एक फैसला किया गया है और देखना होगा कि इसका क्या नतीजा सामने आता है।''

बैड बैंक बनाने को बताया अच्छा आइडिाया

इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यदि बेस लाइन में हम 13% तक NPA जाने के आसार देखते हैं तो, इसके लिए और ज़्यादा कार्य कुशल IBC प्रक्रिया की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि बैड बैंक बनाने का विचार निश्चित तौर पर एक वाजिब योजना है। हाल कि परिस्थियों को देखते हुए बैंक तथा NBFC को पूंजी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जिससे वर्तमान वित्तीय स्थिति का अंदाज़ा लगाया जा सके। इसके अलावा सरकार को भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पूंजी निवेश करने की तैयारी करनी चाहिए।