कोरोना महामारी का असर सोने पर भी पड़ा है, जिसकी वजह से पिछले साल के मुकाबले सोना इस साल काफी सस्ता बिक रहा है। एक समय में लगभग 10 हजार रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। जानकारों की माने तो इस वक्त सोना खरीदने या फिर इसमें निवेश करने का सबसे अच्छा मौका है। पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में लगातार गिरावट जारी है।
नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 48,490.0 रहा। कल की तुलना में सोना आज 80.0 रुपये गिरा। और एक किलोग्राम चांदी का रेट 68,580.0 रुपये रहा। कल नई दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48,570.0 रुपये और चांदी का भाव 68,480.0 रुपये था। ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वैलरी कीकीमत सोने की बाजार कीमत के साथ साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधर पर तय होती है।
देखिए कहां कितने में बिक रहा सोना
24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,787, 8 ग्राम पर 38,296, 10 ग्राम पर 47,870 और 100 ग्राम पर 4,78,700 चल रही है। वहीं, प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 46,870 पर बिक रहा है।
दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,950, मुंबई में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,870 और 24 कैरेट सोना 47,870 पर, कोलकाता में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,250 रुपये है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,950 रुपये है। चेन्नई में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,200 रुपए है।
सोने में कर सकते हैं निवेश
विशेषज्ञों की माने तो यह उनके लिए सबसे सही समय होगा जो सोने में इस वक्त निवेश करने की योजना बना रहे हैं या फिर शादी-ब्याह के लिए खरिदारी करना चाहते हैं। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने के बाद भी सोने के भाव में कमी देखी जाएगी। और सबकुछ सही होने के बाद सोने-चंदी के भाव एक बार फिर से ऊपर चले जाएंगे। इसलिए अगर आप इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय होगा।