Hindi News

indianarrative

Gold Price: नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका, आज फिर सस्ता हुआ सोना- देखिए क्या है 10 ग्राम सोने का रेट

आज सोने के दामों में गिरावट आते ही बढ़ गई खरीदारी

रुपए के मुकाबले डॉलर में कमजोरी के कारण आज सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद एक बार फिर से सोने की खरीदारी लोगों ने तेज कर दी है। अगर आप भी शादी ब्याह या फिर इन्वेस्टमेंट के तैर पर सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो यह सही समय होगा। क्योंकि आने वाली दिनों में माना जा रहा है कि जल्द ही सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी 67,911 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ।

सोने का नया रेट

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 169 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,796 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज घटकर 1,804 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

चांदी की नई कीमत

चांदी की कीमत में भी आज गिरावट देखने को मिला है। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के दाम 300 रुपये गिरकर 67,611 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का दाम 26.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।