सोने-चांदी के दामों में पीछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी, लेकिन अब एक बार फिर से सोने की कीमतें उपर भागने लगी हैं। हालांकि, इसके बावजूद अब भी सोना पीछले साल के मुकाबले काफी सस्ता बिक रहा है। सोना इतना सस्ता शायद कभी नहीं हुआ था। कुछ दिनों से लगातार सोने के दामों में तेजी आने के बाद आज भारी गिरावट दर्ज किया गया है, आज एक बार फिर से सोना सस्ता हुआ है।
पिछले ट्रेडिंग सेशन में जोरदार उछाल के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 0.22फीसदी प्रति 10ग्राम टूट गया। वहीं सितंबर वायदा चांदी की कीमत 0.25फीसदी प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।
मंगलवार को MCX अक्टूबर वायदा सोने का दाम 103रुपए लुढ़ककर 47,481रुपए प्रति 10ग्राम पर आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव 0.2फीसदी टूटकर 1,801.78डॉलर प्रति औंस हो गया है। जबकि चांदी की कीमत 156रुपए कम होने के बाद एक किलो चांदी का दाम 62,771रुपए हो गया है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.9फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ था जबकि चांकी की कीमतों में करीब 2फीसदी की तेजी आई थी।
खबरों की माने तों आज राजधानी दिल्ली में 24कैरेट गोल्ड का भाव 50630रुपये, चेन्नई में 48670रुपये, मुंबई में 47270रुपये और कोलकाता में 49410रुपये प्रति 10ग्राम हैं। इस वक्त सोने के जो भाव हैं उसे देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि पीली धातु में निवेश करने का अब भी सही समय है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने के भाव में लगभग 10हजार रुपए की गिरवाट आई। लेकिन अब एक बार फिर से सोने के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। इस वक्त सोना रिकॉर्ड हाई से 9हजार रुपए सस्ता है।
सोने की शुद्धता की जांच
सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।