Hindi News

indianarrative

Gold Price: महंगा होने के बाद भी यहां 8,000 रुपए सस्ता मिल रहा सोना- चेक करें 10 ग्राम Gold Rate

Gold Price: Janmashtami खत्म होते ही भागने लगा सोना का भाव

सोने-चेंदी की कीमतों में कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी सोने के दाम कम हो रहे हैं तो कभी उपर जा रहे हैं। लेकिन आज कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर जहां शेयर मार्केट में बहार देखी गई तो वहीं, सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोने के साथ-साथ चांदी की भी कीमत में गिरावट दर्ज की गई। जन्माष्टमी के एक बाद अब एक बार फिर से सोना महंगा होने लगा है।

MCX पर सोने की कीमतों में मंगलवार को 0.25फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इस बढ़त के बाद गोल्ड का भाव 47,171रुपये प्रति 10ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। आज सोने की कीमतों में 400रुपये की तेजी देखने को मिल रही है। चांदी के दाम में भी तेजी देखनो को मिल रही है। आज चांदी की कीमतों में 0.35फीसदी का उछाल आया जिसके बाद एक किलो चांदी का भाव 63,801रुपये हो गया।

वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमतों की बात करें तो यहां भी इसमें तेजी आई है। यहां पर 0.1फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है, जिसके बाद गोल्ड का भाव 1,812.27डॉलर प्रति औंस के लेवल पर हो गया है। चांदी 0.1फीसदी गिरकर 24.03डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं, गुड्सरिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, देश की राजधानी में 24कैरेट गोल्ड का भाव 50790रुपये प्रति 10ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। और चेन्नई में 48,720रुपये, मुंबई में 47,490रुपये और कोलकाता में 49640रुपये प्रति 10ग्राम के लेवल पर है।

यहां अब भी मिल रहा सस्ता सोना

इस वक्त अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय होगा। क्योंकि, इस वक्त पिछले साल के मुकाबले सोना करीब 8000 रुपए से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। इसके साथ ही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम की छठी सीरीजी की भी आज से शुरुआत हो गई है। जिसके तहत आपको सोना मार्केट रेट से सस्ता मिलेगा और यह निवश करने के लिए सबसे सुरक्षित जगह है।