Hindi News

indianarrative

Gold Price: कल से इतने दिनों के लिए सस्ता हो रहा है सोना, फटाफट कर लें खरीदारी, देखिए कितनी होगी कीमत?

सोने के दाम में आने वाली है गिरावट

कोरोना महामारी पहली और दूसरी लहर के चलते पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है, शेयर मार्केट में भी इसका असर पड़ा। कोरोना के चलते होने वाली शादियां और फंक्शन्स रुक जाने के कारण सोने पर भी भारी असर पड़ा है, यही वजह से कि पिछले साल के मुताबिक इस साल सोने के दाम में 10हजार रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, इधर कुछ दिनों से धीरे-धीरे सोने के दाम बढ़ने शुरु हो गए हैं। लेकिन जो लोग सोना खरीदने की सोच रहे हैं उनको सोमवार को सोना सस्ता मिल सकता है।

अगर आप सोने में निवेश (Gold investment) करने की सोच रहे हैं तो इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। आपको सोमवार से शानदार मौका मिलने जा रहा है। यह मौका केंद्र सरकार दे रही है। दरअसल, 12जुलाई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22की चौथी सीरीज की बिक्री शुरू हो रही है। यह बिक्री 16जुलाई तक चलेगी, रिजर्व बैंक की माने तो, इस सीरीज में प्रति ग्राम गोल्ड की कीमत 4,807रुपये तय किया गया है।

प्रति ग्राम मिलेगी छूट

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22की चौथी किश्त सोमवार से पांच दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी। RBI के मुताबिक, बॉन्ड के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50रुपये की छूट मिलेगी। यानी ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,757रुपये होगी।

कहां से और कितना खरीद सकेंगे बांड

मंत्रालय के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के माध्यम से बेचे जाएंगे। वहीं, स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है। इसमें निवेश की बात करें तो, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं।