Hindi News

indianarrative

Gold Price Today: इससे पहले और चढ़े सोना आज ही खरीदें, अपने शहरों में चेक करें 10 ग्राम का क्या है भाव

इससे पहले और चढ़े सोना आज ही खरीदें

सोना चांदी खरीदने की जो लोग सोच रहे हैं उनके लिए यह अच्छा समय है, क्योंकि सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को सोने का भाव 40 रुपए प्रति 10 ग्राम चढ़ गया। इस बढ़ोतरी के साथ 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमज आज 46,190 रुपए है। 24 कैरेट के प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 47,190 रुपए है। सोने का भाव पिछले दो महीने के सबसे नीचले स्तर पर है।

खबरों की माने तो अब धीरे-धीरे कर सोने के भाव बढ़ने शुरू हो जाएंगे, वहीं, पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम निचले स्तर पर रहने के बाद ऊपर जाने लगे हैं। ऐसे में शादी के लिए गहना खरीदना या फिर पैसे इंवेस्ट करने की आप सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय होगा।

देखिए दिल्ली, मुबंई समेत इन शहरों में आज के गोल्ड रेट्स

बताते चलें कि, सोने पर अलग-अलग टैक्स लगने के कारण हर राज्य और शहर में सोने की दरें अलग-अलग होती हैं। गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में- 22 कैरेट सोने की कीमत 46,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोने की कीमत 47,190 रुपये प्रति 10 ग्राम

चेन्नई- 22 कैरेट के सोने का भाव 44,400 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट का सोना 48,440 रुपये प्रति 10 ग्राम।

दिल्ली- 22 कैरेट का सोना 46,150 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट का 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम।

कोलकाता- 22 कैरेट 46,660 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट 49,210 रुपये प्रति 10 ग्राम।

बैंगलोर- 22 कैरेट सोने की कीमत 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट सोने की कीमत 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम।

हैदराबाद- 22 कैरेट का 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम, 24 कैरेट का 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम।

गौरतलब हो कि, पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 46,911 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 10,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

शुक्रवार को भारत में सोने की कीमतों में सपाट कारोबार हो रहा है। क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आगे पीली धातु की दरें स्थिर रहीं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में, सोना अगस्त वायदा 41 रुपये या 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले सत्र में बंद के मुकाबले यह 46870 रुपये था। चांदी जुलाई वायदा 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम, 161 रुपये पर ट्रेड कर रही है। चांदी का वायदा पिछले सत्र में 67,733 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सोना वायदा 0.2% की गिरावट के साथ 1,773.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।