Hindi News

indianarrative

Gold Price: सोने के दामों में आने लगी तेजी, चेक करें अपने शहरों में 10 ग्राम Gold का रेट

महांगा होने लगा सोना

सोने-चांदी के दामों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके बाद सोना इस वक्त पीछले साल के मुकाबले काफी सस्ता बिक रहा है। सोना इतना सस्ता शायद कभी नहीं हुआ था। इस वक्त सोने के जो भाव हैं उसे देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि पीली धातु में निवेश करने का यह सही समय है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने के भाव में लगभग 10हजार रुपए की गिरवाट आई। लेकिन अब एक बार फिर से सोने के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है।

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार के साथ-साथ कमोडिटी मार्केट में भी मामूली तेजी देखने को मिली। आज सोना 55रुपए की तेजी के साथ 46995रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 85रुपए की तेजी के साथ 47179रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

चांदी की कीमत की बात करें तो सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 216रुपए की गिरवाट के साथ 63022रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है। दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 179रुपए की गिरावट के साथ 63786रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। पिछले सप्ताह चांदी 63238रुपए के स्तर पर बंद हुई थी।

अंतराष्ट्रीय मार्केट में सोना और चांदी की कीमत पर मामलू दबाव दिख रहा है। इस समय सोना -0.11%की गिरावट के साथ 1,776.20डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। चांदी -0.77%की गिरावट के साथ 23.59डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।

सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।