Hindi News

indianarrative

Gold Price: सोना हो गया सस्ता, बहु-बेटी के लिए आज ही खरीदें गहनें, देखें अपने शहर में सोने के दाम

Gold Price in India

सोना चांदी खरीदने की जो लोग सोच रहे हैं उनके लिए यह अच्छा समय है, क्योंकि सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में शादी के लिए गहना खरीदना या फिर पैसे इंवेस्ट करने की आप सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सही समय होगा। आईए जानते हैं कितना सस्ता हुई सोना और चांदी।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी की कीमतों में ज्‍यादा बदलाव नहीं हुआ। वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में 89 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई। राजधानी दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव अब 46,167 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज गिरकर 1,774 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

रिकॉर्ड हाई से है 10841 रुपये सस्‍ता

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में 7 अगस्‍त 2020 को गोल्‍ड की कीमत 57,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुई थी। इस आधार पर सोना इस समय अपने सर्वेच्च से 10,841 रुपए सस्ता मिल रहा है। ऐसे में आपके घर में किसी की शादी होने वाली है तो फटाफट सोने की खरीदारी कर सकते हैं। इसके साथ ही लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए यहां पर इन्वेस्ट कर सकते हैं।

चांदी की नई कीमत

चांदी की कीमत में भी आज गिरावट देखने को मिली। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी के दाम 222 रुपये की कमी के बाद 67,926 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी के दाम में ज्‍यादा बदलाव नहीं और ये 26.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।