Hindi News

indianarrative

Gold-Silver Price: फिर ऊपर भागने लगा सोना-चांदी- देखिए आपको शहरों का क्या है भाव

महंगा होने के बाद भी सस्ता मिल रहा सोना

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार को सोने थोड़ा महंगा हुआ है। सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पिछले काफी समय से सोना सस्ता होने के बाद कुछ ऊपर गया लेकिन लगातार कुछ दिनों तक त्योहारों के मौके पर सस्ता हुआ। आज सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ातरी देखी गई है।

सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 0.22फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, दिसंबर वायदा चांदी की कीमत में 0.35फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले ट्रेडिंग के दौरान सोने का भाव 0.4फीसदी टूट गया था जबकि चांदी में 0.9फीसदी की गिरावट आई थी। वैश्विक बाजारों में पिछले सप्ताह में भारी गिरावट के बाद आज सोना संघर्ष कर रहा है।

MCX पर सप्ताह के पहले दिन अक्टूबर वायदा सोने का भाव 101रुपए बढ़कर 46,907रुपए प्रति 10ग्राम हो गया। वहीं दिसंबर वायाद चांदी की कीमत 0.35फीसदी टूटकर 63,371रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं, सोने-चांदी को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में जल्द ही इनके दाम उपर भागेंगे। जो लोग निवेश करना चाहते हैं उनकी के लिए यह सही समय होगा।

चेक करें सोने-चांदी का भाव

सोने-चांदी का भाव आप गर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।