Hindi News

indianarrative

Gold Price: सोने की कीमत गिरते ही बढ़ी खरीदारी, लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ Gold

सोने की कीमत गिरते ही बढ़ी खरीदारी

सोने चांदी के दामों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी लेकिन अब एक बार फिर से सोना सस्ता होने लगा है। ऐसे में अगर आप खरिदारी का प्लान बना रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय होगा। साथ ही अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो भी यह आपके लिए अच्छा समय है। भारत में आज सोने का भाव दो सप्ताह के निचले स्तर पर रहा और चांदी में उतार-चाढ़ाव जारी है।

MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर वायदा सोने के भाव में 0.03 फीसदी प्रति 10 ग्राम की कमजोरी आई। सितंबर वायदा वाली चांदी की कीमत 0.9 फीसदी प्रति किलोग्राम कमजोर हुई। पिछले सत्र यानी बुधवार को सोना सपाट रहा था जबकि चांदी 0.76 फीसदी उछली थी।

बुधवार को दिल्ली सर्राफा में बुधवार को 99.9 फीसदी सोने के दाम 6 रुपये गिरकर 46,123 रुपये पर रहा। चांदी का भाव 515 रुपये कम होकर 61,821 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया।  गुरुवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 16 रुपए टूटकर 47,052 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, सितंबर वायदा चांदी की कीमत 60 रुपए लुढ़ककर 63,633 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

सस्ता सोना खरीदने का मौका

इस वक्त अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय होगा। क्योंकि, इस वक्त पिछले साल के मुकाबले सोना करीब 8000 रुपए से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है। इसके साथ ही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम की छठी सीरीजी की भी आज से शुरुआत हो गई है। जिसके तहत आपको सोना मार्केट रेट से सस्ता मिलेगा और यह निवश करने के लिए सबसे सुरक्षित जगह है।