Hindi News

indianarrative

Gold Price: सोना सस्ता होते ही फिर बढ़ी खरीदारी- लगातार इतने रुपए सस्ता हुआ Gold

Gold Price: महंगा होने के बाद एक बार फिर सस्ता होने लगा सोना

सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पिछले काफी समय से सोना सस्ता होने के बाद कुछ ऊपर गया लेकिन अब एक बार फिर से इसमें गिरावट दर्ज की जाने लगी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई अब एक बार फिर से दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी इसमें गिरवाट देखी गई है। डॉलर के फिर से मजबूत होने के चलते सोने के रेट पर दबाव बढ़ा जिसकी वजह से इसमें कमजोरी आई।

इस समय सोना 75रुपए की गिरावट के साथ 47370रुपए प्रति दस ग्राम का मिल रहा है। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का रेट 71रुपए घटा था, हालांकि चांदी के दाम में तेजी रही थी। कमोडिटी मार्केट के जानकारों का कहना है कि शेयर बाजार में तेजी के कारण भी सोना सस्ता हो रहा है। डॉलर में तेजी देखी जा रही है, जिसके कारण इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना सस्ता हो रहा है।

MCX पर दोपहर के 1बजे अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 5रुपए की गिरावट के साथ 47420रुपए प्रति दस ग्राम पर थाय़ दिसंबर डिलिवरी वाले सोने का रेट 2रुपए की तेजी के साथ 47570रुपए प्रति दस ग्राम था। वहीं, चांदी की कीमत पर आज दबाव देखा जा रहा है, दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी MCX पर 151रुपए की गिरावट के साथ 65141रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी। मार्च 2022डिलिवरी वाली चांदी 197रुपए की गिरावट के साथ 65806रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी।

घर बैठे पता लगा सकते हैं सोने-चांदी का भाव

सोने-चांदी का रेट पता करने के लिए आप घर बैठे भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। इसे लिआ आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।