Hindi News

indianarrative

खुशखबरी! भारत जल्द आ रही है एलन मस्क की टेस्ला मोटर्स

खुशखबरी! भारत जल्द आ रही है एलन मस्क की टेस्ला मोटर्स

भारत के ऑटो सेक्टर के लिए खुशखबरी है। कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता 2021 में भारतीय बाजारों बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। मस्क ने टेस्ला कारों को भारत में लाने का खुलासा एक ट्विटर पोस्ट के जवाब में किया, जिसमें एक यूजर ने टेस्ला को भारत में आने के बारे में पूछा।

एलन मस्क ने ट्वीट की प्रतिक्रिया देते हुए एक टी-शर्ट की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें ‘इंडिया लव टेस्ला’, ‘इंडिया वॉन्ट टेस्ला’ लिखा था। उन्होंने तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा, “अगले साल पक्का। आप सभी को इसका इंतजार करने के लिए धन्यवाद।” इससे पहली भी कई बार टेस्ला भारतीय बाजारों में आने को तैयार थी, लेकिन कुछ सरकारी नियम के तहत कंपनी भारत में प्रवेश नहीं कर सकी। 2018 में ट्वीट करके मस्क ने साझा किया था कि कुछ चुनौतीपूर्ण सरकारी नियमों के कारण कंपनी भारत में प्रवेश नहीं कर पा रही है।

एलन मस्क के ट्वीट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले साल भारतीय बाजार में कार लॉन्च कर सकती है। दरअसल भारतीय ऑटो सेक्टर पिछले साल से डिमांड की कमी से जूझ रहा था और कोविड-19 महामारी ने उसकी हालत और खस्ता कर दी है। बिक्री बढ़ाने के लिए कार कंपनियां सरकार से मदद की मांग कर रही हैं। ऐसे में टेस्ला का भारत आना ऑटो सेक्टर के लिए अच्छी खबर है

 .