Hindi News

indianarrative

Post Office की इस Scheme में कर दें निवेश- मिलता है 16 लाख रुपए का फायदा

Post Office की इस Scheme में कर दें निवेश- मिलता है 16 लाख रुपए का फायदा

आज के समय में महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है उसे देखते हुए आने वाले समय के लिए हमें अभी से सेविंग्स शुरू कर देना चाहिए। आने वाले समय में महंगाई जितनी तेजी से बढ़ेगी हमे आमदनी की भी उतनी ही जरूरत पड़ेगी। और हमारा कल हमारे आज पर निर्भर करता है। यानी की आने रिटायरमेंट के बाद आने वाली इनकम के बारे में हमे अभी से सोचना होगा। सरकार द्वारा कई ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं जिसके तहत आप निवेश कर अपनी रिटायरमेंट के बाद आने वाली इनकम की तैयारी कर सकते हैं, या फिर अगर आप सेविंग्स भी करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा कई स्कीमें चलाई जा रही हैं जिसके तहत आप अपना सेविंग्स कर सकते हैं और इसपर आपको रिटर्न भी अच्छा मिलता है। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप निवेश कर 16 लाख रुपए का फायदा उठा सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत निवेश कर बेहतर रिटर्न पाया जा सकता है। इस स्कीम में कम पैसे से भी शुरूआत कर सकते हैं। इसमें आप 100 रुपये महीने से निवेश कर सकते हैं और अधिक से अधिक की कोई लिमिट नहीं है। आप कितना भी निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना है।

पोस्ट ऑफिस का RD अकाउंट 5 साल के लिए खुलता है। हर तिमाही (सालाना रेट पर) जमा धन पर ब्याज का कैलकुलेशन किया जाता है। फिर इसे हर तिमाही के आखिरी में आपके अकाउंट में चक्रवृद्धि ब्याज के साथ जोड़ दिया जाता है। इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, इसपर फिलहाल 5.8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपए का निवेश 10 साल तक करते हैं, तो मेच्योरिटी पर 16,26,476 लाख रुपये मिलेंग।

बताते चलें कि, यह बात भी ध्यान रखने वाली है कि समय पर किस्त नहीं जमा करने पर जुर्माना लगता है। किस्त में देरी होने पर हर महीने एक फीसदी जुर्माना देना होगा। इसके अलावा अगर आपने लगातार 4 किश्तें नहीं जमा की तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। हालांकि, इस आप 2 महीने बाद फिर से एक्टिव किया जा सकता है।