Hindi News

indianarrative

Reliance Jio के बाद अब Google इस कंपनी में करेगा हजारों करोड़ रुपए का Investment

Reliance Jio के बाद अब Google इस कंपनी में करेगा हजारों करोड़ रुपए का Investment

रिलायंस जिया में बड़ा निवेश करने के बाद अब गूगल एयरटेल के साथ अपना नाता जोड़ने का प्लान बना रहा है। अगर एयरटेल के साथ सौदा हो जाता है तो यह गूगल इसमें हजारों करोड़ों रुपए का इन्वेस्टेमेंट करेगा और सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी के लिए एक बड़ी राहत होगी। दोनों के बीच पहले से ही इसपर बातचीत चल रही है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो दोनों कंपनियां पहले से ही पिछले साल से चर्चा और बातचीत की एडवांस स्टेज में हैं। गूगल का एयरटेल में निवेश काफी ज्यादा हो सकता है। यह देखा जाना बाकी है कि बिल्ट-इन-मोबिलिटी क्या हैं क्योंकि जिओ और गूगल पार्टनरशिप बाद में एयरटेल या वोडाफोन आइडिया सहित अपनी किसी भी कंपटीटर कंपनी में निवेश करने के लिए प्रतिबंध के साथ आ सकती है। जिओ प्लेटफॉर्म में गूगल ने 34,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

हालांकि गूगल और एयरटेल ने कथित सौदे से संबंधित कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन मीडिया में आ रही खबरों की माने तो यह कहा जा रहा है कि, गूगल के आने से एयरटेल की बैलेंस शीट में मजबूती आई है। साथ ही, यह कंपनी को स्ट्रेटजिकली मदद करता है क्योंकि Google डेटा एनालिटिक्स पर इनोवेशन कैपेसिटी और पावर लाता है।

Google का डेटा मोनेटाइजेशन दुनिया की किसी भी दूसरी कंपनी से कहीं बेहतर है और यह एयरटेल को अपनी रियलाइजेशन और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार करने के लिए अपने डेटा को बेहतर तरीके से मोनेटाइज करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही यह टेलीकॉम कंपनी को सरकार को अपना कर्ज आसानी से चुकाने और 4 जी और 5 जी नेटवर्क में निवेश करने की अनुमति देगी।