Hindi News

indianarrative

Budget 2021: किसानों की आय डबल! वित्त मंत्री ने MSP को लेकर किया बड़ा ऐलान

किसानों की आय दोगुनी करने पर जोर। फाइल फोटो

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। वित्त मंत्री ने कहा, सरकार 2022तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है। MSP बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5गुना किया गया। पीएम ने 80मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया कराया, 40मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई गई।

दाल की खरीदारी में 236करोड़ रुपए 2014में खर्च हुए। निर्मला सीतारमण ने कहा, हम इस साल 10हजार 500करोड़ रुपए की खरीदारी करेंगे। इसमें 40गुना इजाफा हुआ है। धान खरीदारी पर 2013-14में 63हजार करोड़ रुपए खर्च हुए। इस बार यह बढ़कर 1लाख 45हजार करोड़ रुपए हो चुका है। इस साल ये आंकड़ा एक लाख 72हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है। 1.2करोड़ किसानों को पिछले साल फायदा हुआ। इस बार 1.5करोड़ किसानों को फायदा हुआ।

बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा, 2013-14में गेहूं पर सरकार ने 33हजार करोड़ रुपए खर्च किए। 2019में हमने 63हजार करोड़ रुपए की खरीदारी की जो बढ़ कर लगभग 75हजार करोड़ रुपए हो गई है। 2020-21में 43लाख किसानों को इसका फायदा मिला।