Hindi News

indianarrative

सस्ता Gold खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रहा इतना छूट, देखिए कैसे और कहां से खरीदें

सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका

अगर आप सोने में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सरकार एक दमदार स्कीम लेकर आई है जिसके तहत आप पैसा इंवेस्ट कर मोटी कमाई कर सकते हैं। पिछले साल के मुताबिक इस साल सोने में भारी गिरावट आई है लेकिन माना जा रहा है कि अब जल्द ही एक बार फिर से सोने के भाव में उछाल आने वाले हैं। सोने के दाम बढ़े इससे पहले आप यहां पर इंवेस्ट कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना (Sovereign Gold Bond scheme) की। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की चौथी किश्त12जुलाई को पांच दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुकी है। केंद्रीय बैंक RBI ने इश्यू प्राइस 4,807रुपये प्रति ग्राम तय किया है। इसपर एक्सपर्ट्स की राय माने तो, गोल्ड बॉन्ड या गोल्ड फंड या फिर गोल्ड ईटीएफ तीनों ही गोल्ड में निवेश करने का सबसे अच्छा तरीका है। क्योंकि सभी में न्यूनतम जोखिम होता है और रिटर्न अच्छा मिलता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश फिजिकल गोल्ड का एक बेहतर विकल्प है।

देखिए क्या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड चौथी सीरिज की मुख्य बातें

इसमें कोई भी व्यक्ति, हिंदू अविभाजित परिवार (HUF), ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थान बांड की सदस्यता के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

व्यक्ति Commercial banks, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), आरबीआई द्वारा नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (BSE, NSE) से सीधे या एजेंटों के माध्यम से सोने के बांड खरीद सकते हैं।

इसमें न्यूनतम निवेश एक ग्राम होगा जिसमें व्यक्तियों के लिए 4किलोग्राम, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और इसी तरह की संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम की अधिकतम सीमा होगी।

ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50रुपये प्रति ग्राम पर छूट मिलेगी।

बांड पर ब्याज 2.50%प्रति वर्ष तय किया गया है। ब्याज निवेशक के बैंक खाते में अर्ध-वार्षिक जमा किया जाएगा और अंतिम ब्याज मूलधन के साथ परिपक्वता पर भुगतान किया जाएगा।मेच्योरिटी पर सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड टैक्स फ्री होता है।

इस गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड 8 साल की होती है, हालांकि आपको 5 साल बाद इसे बेचने का विकल्प मिल जाता है।