Hindi News

indianarrative

इमरान खान की इंटरनेशनल बेइज्जति: मलेशिया ने पैसेंजर्स उतार कर जब्त किया हवाई जहाज

इमरान खान की इंटरनेशनल बेइज्जति: मलेशिया ने पैसेंजर्स उतार कर जब्त किया हवाई जहाज

इमरान खान की अब देश में ही नहीं विदेशों में भी बेइज्जति होने लगी है लेकिन इमरान खान है कि मानने का नाम नहीं लेता। इमरान खान मोदी-मोदी और कश्मीर-कश्मीर चिल्लाता रहता है। आपको ध्यान होगा कि अमेरिका से वापस लौटते समय सऊदी क्राउन प्रिंस ने बीच रास्ते में इमरान खान से जहाज वापस छीन लिया था। इमरान खान को कनाडा से वापस अमेरिका आना पड़ा और फिर वहां से कॉमर्शियल फ्लाइट से पाकिस्तान पहुंचे थे। अब ऐसा ही कुछ हाल मलेशिया ने किया है। पाकिस्तान के ऊपर विदेशी कर्ज का पहाड़ लगा हुआ है। इमरान खान के पास मुल्क चलाने के लिए पैसे नहीं हैं वो विदेशी कर्ज कहां से चुकाएं। लेकिन डींगे बड़ी-बड़ी मारते हैं। ऐसी डींगे हांकना इसबार इमरान खान को भारी पड़ गया।

दरअसल, इमरान खान ने मलेशिया से कुछ जहाज लीज पर लिए थे। लीज का मतलब है कि पाकिस्तान को हर महीने जहाज का किराया भी देना चाहिए। इमरान खान ने इस हवाई जहाज का किराया जमा नहीं करवाया। मलेशिया ने पाकिस्तान सरकार से हर स्तर से बात कर ली ने किराया नहीं मिला। बताया जाता है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में चल रहा यह हवाई जहाज  जैसे ही मलेशिया के कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पहुंचा वैसे ही मलेशिया के अधिकारियों ने हवाई जहाज में बैठे पैसेंजर्स को उतार दिया और हवाई जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है।

सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइन्‍स के पास कुल 12 बोइंग 777 विमान हैं। इन विमानों को कई अलग-अलग देशों अलग-अलग समय पर ड्राई लीज पर लिया गया है। मलेशिया के अलावा कई और भी देश हैं जिनका किराया नहीं दिया गया है। उन सभी ने पाकिस्तान को नोटिस दे रखा है। पाकिस्तान के बाकी बचे 11 हवाई जहाज भी जब्त हो सकते हैं। खास बात तो यह कि कराची की शहरी कॉलोनी में जो जहाज क्रैश हुआ था उसका पायलट तो फर्जी था ही उसका मेन्टिनैंस भी नहीं हुआ था। क्यों कि वो हवाई जहाज चीन की ईस्ट-वेस्ट एयरलाइंस का था और पैसा न दिए जाने पर कंपनी ने मेन्टिनैंस करने से इंकार कर दिया था। कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब ने उधार दिए 3 बिलियन डॉलर पाकिस्तान से वापस मांग लिए थे और यूएई ने पाकिस्तानियों को वीजा देने से इंकार कर दिया है। एक के बाद एक इंटरनेशनल बेइज्जति के बावजूद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अक्ल नहीं आ रही है।.