Hindi News

indianarrative

HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, आज से इस दिन तक बंद रहेंगी ये Services, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

HDFC बैंक के ग्राहक फटाफट निपटा लें जरूरी काम

अगर आपका HDFC बैंक में खाता है तो आप बैंक से रिलेटेड अपना जरूरी काम फटाफट निपटा लें क्योंकि बैंक अपनी सर्विसेस कुछ देर के लिए बंद करने जा रहा है। बैंक ने सूचना देते हुए कहा है कि उसकी कुछ सेवाएं शनिवार शाम से रविवार सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगी। इस जानकारी को बैंद ग्राबकों को ई-मेल के जरिए भेज रहा है।

दरअसल, डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को और बेहतर करने के मकसद से बैक मेंटनेंस का काम करेगा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग ऐप सेवा और डेबिट और क्रेडिट कार्ड संबंधी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम है तो उसे आज शाम 6 बजे से पहले निपटा लें वरना सोमवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

देखिए बैंक ने क्या कहा?

HDFC बैंक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि, प्रिय ग्राहक, एचडीएफसी बैंक के साथ बैंकिंग के लिए धन्यवाद। हम आशा करते हैं कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित हैं। आपको बिना रूकावट, सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में, हम निर्धारित रखरखाव से गुजर रहे हैं। इस गतिविधि के दौरान, निम्नलिखित लेनदेन नहीं होंगे। व्यू/डाउनलोड क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट और डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड की प्रभावित रहेंगी। इस असुविधा के लिए हमें खेद है।

बताते चलें कि, HDFC Bank नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग ऐप पर उपलब्ध सर्विस व्यू/डाउनलोड क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (View/Download Credit Card statements)7 अगस्त’ 21 को 06:00 PM से 8 अगस्त’21 10.00 PM बजे तक सेवाएं बंद रहेंगी।