Hindi News

indianarrative

Income Tax रिटर्न नहीं भरने वालों को भी मिलेगा होम लोन- इस बैंक ने शुरू किया ऑन-द-स्पॉट Home Loan सर्विस

Income Tax रिटर्न नहीं भरने वालों को भी मिलेगा होम लोन

हर इंसान की सबसे बड़ी ख्वाहिश यही होती है कि वो एक न एक दिन अपना सपनों का महल जरूर तैयार करे, लेकिन कभी-कभी कम इनकम की वजह से या फिर किसी और वजह से लोगों की ये ख्वाहिशें अधूरी रह जाती हैं। ऐसे में अब आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) एक खास ऑफर की पेशकश की है जिसके तहत अब इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरने वालों को भी होम लोन मिलेगा।

दरअसल, आईसीआईसीआई होम फाइनेंस (ICICI Home Finance) ने खुद का काम करने वाले कामगारों और श्रमिकों के लिए जिनके पास अपनी इनकम बताने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दस्तावेज नहीं होता है, ऑन-द-स्पॉट होम लोन देने की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने वक्तव्य जारी कर कहा है कि उसने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 'बिग फ्रीडम मंथ' के तहत उन लोगों के लिए यह योजना शुरू की है जिनके पास अपने सपनों का घर खरीदने के लिये होम लोन लेने के वास्ते इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जैसे दस्तावेज उपलब्ध नहीं होते हैं।

कंपनी ने कहा है कि बढ़ई, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, दर्जी, पेंटर, ऑटो मैकनिक, ऑटो टैक्सी ड्राइवर और अन्य इस योजना के तहत ऑन-द-स्पॉट होम लोन ले सकते हैं। इसके आगे कहा गया है कि, उन्हें केवल अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और छह माह के बैंक खाते का ब्योरा उपलब्ध करना होगा। इसके साथ ही आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनिरूद्ध कमानी ने कहा है कि, बिग फ्रीडम मंथ के दौरान हमारे ऑन-द-स्पॉट होम लोन की मंजूरी देने की सुविधा में कई तरह के होम लोन की पेशकश होंगी। हमारी प्रत्येक शाखा पर स्थानीय प्रतिनिधि होंगे जो कि कम से कम दस्तावेजों के साथ लोन उपलब्ध कराने में मदद करेंगे।

कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि होम लोन लेने वाले इस योजना में प्रभानमंत्री आवास योजना के तहत ब्याज राशि में 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हैं। निम्म आय वर्ग और आर्तिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए यह एक लोन से जुड़ी सब्सिडी योजना है।