Hindi News

indianarrative

बेकार पुराने नोट आपको कर सकते है मालामाल, बाजार में हर नोट की लगती है लाखों की बोलीं, चेक करें कीमत

photo courtesy google

कोरोना काल ने कई लोगों की नौकरियां छीन ली। जिसके चलते 0लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप भी आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है, तो आज आप आपको कमाई करने की ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है, जिसके जरिए आप मिनटों में लखपति बन जाएंगे। अगर आपके आप 1, 5 और 10 रुपये के पुराने नोट है, तो इनके जरिए आप लाखों की कमाई कर सकते है। आपकी रातोंरात किस्मत बदल सकती है। आप पुराने नोटों के जरिए मुंह मांगे दाम पा सकते है। चलिए आपको बताते है पुराने नोट के ऑनलाइन रेट- 

1 रुपये नोट के बदले मिलेंगे 45 हजार रुपये–  भारत सरकार की ओर से भले ही एक रुपया का नोट प्रचलन में बंद कर दिया गया है, लेकिन बाजार में इसकी कीमत हजारों में है। ऐसा ही एक रुपया के नोटों का बंडल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 45 हजार में बिक रहा है। इस नोट पर साल 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन किया हुआ है। साथ ही इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है। इस नोट को आप 'कॉइन बाजार' वेबसाइट पर बेच सकते है। यहां पुराने 1 रुपये के बंडल की मूल कीमत 49,999 रुपये है।डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 44,999 रुपये तय की है।

5 रुपये के बदलें मिलेंगे 30 हजार रुपये– पांच रुपये का यह पुराना नोट आपको हजारों रुपये का फायदा करा सकता है। इस पांच रुपए के नोट में कुछ फीचर्स होना अनिवार्य है, तभी आपको पांच रुपये के नोट के बदले 30 हजार तक मिल पाएंगे। पांच रुपए का वो नोट जिसमें ट्रैक्टर बना हो, उसके बदले आप ऑनलाइन 30 हजार रुपये तक कमा सकते है। जिस नोट को रेयर माना गया है उसमें 786 नंबर भी लिखा है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी इस नोट को एक्सट्रिमली रेयर माना जाता है। ऐसे में अगर आपके पास भी ये नोट है, तो आप भी एक के बदले हजारों कमा सकते है।

10 रुपये का नोट दिलाएगा 25 हजार–  अगर आपके पास 10 रुपये का पुराना नोट है, तो आप इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है। हालांकि, ध्यान रहे कि ऐसे-वैसे किसी भी 10 रुपये के नोट से ऐसा मुमकिन नहीं है, इसके लिए आपको 10 रुपए का एक खास नोट चाहिए. कमाई करवाने वाले इस 10 रुपये के नोट पर अशोक स्तंभ जरूर होना चाहिए। आपको बता दें कि इस खास तरह के 10 रुपए के नोट का चलन काफी पहले हुआ करता था। 1943 में ब्रिटिश राज के समय में इस दस रुपये के नोट को जारी किया गया था।