Hindi News

indianarrative

ये है हुंडई की सबसे बेहतरीन SUV, शानदार फीचर्स, इतनी होगी कीमत, देखिए भारत में कब होगी लॉन्च

Hyundai Alcazar 7 seater SUV

हुंडई अपनी अपकमिंग सात सीटर SUV अल्काजार की लॉन्चिंग की तैयारी में है। कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इसके नाम से पर्दा उठाया था और अब खबर है कि कंपनी इसे भारत में 6 अप्रैल को राजस्थान में पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि इसे मई में देश में लॉन्च किया जाएगा हालांकि, अभी लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी गई है।
 
बाहर से कार की लुक
हुंडई ने अपनी इस अपकमिंग SUV को बेहद शानदार लुक दिया है। इसमें मस्कुलर बोनट, नया क्रोम स्टड ग्रिल, डे टाइं रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ स्वेप्ट बैक LED हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट और एक चौड़ा एयर डैम लगा है।
 
यह SUV ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिर्रस (ORVM) और एलॉय व्हील्स से लैस है। 
 
इसमें शार्क फिन एंटीना दिया गया है। इंटीरियर स्केच की बात करें तो इसमें कप होल्डर व सेंट्रल आर्मरेस्ट दिया गया है।
 
हुंडई अल्काजार कंपनी की क्रेटा आधारित 7 सीटर मॉडल होने वाली है। इसे क्रेटा के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिस वजह से इसमें कई समानता देखनें को मिलेगी।
 
कार में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन
इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे, इसका 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 138bhp की पावर के साथ-साथ 242Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन 113bhp की पावर के साथ 250Nm का टॉर्क देगा।
 
इतनी होगी कीमत
रियर व्यू मिरर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तकनीक, वॉइस कमांड पैनारोमिक सनरूफ, 6 एयपबैग, टायर प्रेशर मोनिटर सिस्टम, एलईडी डीआरएल और लेदर अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। इसकी कीमत 13 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है।
 
इसमें 6 स्पीड मैन्युअल, 6 टार्क कन्वर्टर, सीवीटी व 7 स्पीड डीसीटी का विक्लप दिया जा सकता है। कोलिजन आसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, ड्राईवर अटेंशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट दिया जा सकता है। साथ ही इसमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, हाइवे ड्राइविंग असिस्ट व लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।