Hindi News

indianarrative

इस Bank ने अपने ग्राहकों को दी चेतावनी- Fraud से बचना है तो फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये Apps

Fraud से बचना है तो फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये Apps

ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं, खासकर इंटरनेट की दुनिया में जैसे जैसे लोगों का इजाफा होते जा रहा है वैसे वैसे ठगी के मामले जोर पकड़ते जा रहे हैं। कभी किसी के साथ खाना ऑर्डर करने पर लाखों की चपत लग जाती है तो कभी किसी के नंबर पर बैंक ओटीपी भेज कर उसके खाते से लाखों रुपए निकाल लिए जाते हैं। UPI से लेकर फर्जी बैंक ऐप्स के जरिएत तक ठगी की जा रही है। अब ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को ठगी को लेकर सावधान किया है।

ICICI Bank ने भी अपने ग्राहकों को फर्जी ऐप्स से बचकर रहने की सलाह दी है और ग्राहकों को ‘untrusted sources’ यानी अविश्वसनीय सोर्स से ऐप को इंस्टॉल न करने को कहा है। बैंक ने अपने ट्विटर हैंडर पर एक ट्वीट कर ऐसे अविश्वसनीय सोर्स से ऐप को इंस्टॉल न करने को कहा है जिससे ग्राहक किसी भी तरह के हैकिंग आदि का शिकार न हो सके। इसके साथ ही बैंक ने एक इमेज भी शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि कभी भी अपने फोन में untrusted sources से ऐप को इंस्टॉल करने की परमिशन न दें। इसमें बताया गया है कि अपने फोन के सेटिंग्स में untrusted sources से ऐप के इंस्टॉल न करने के लिए इसे इनेबल न करें।

खतरनाक हो सकते हैं यहां से इंस्टॉल किए गए ऐप्स

 

बता दें अविश्वसनीय सोर्स से इंस्टॉल किए गए ऐप्स आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं। हैकर्स ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल आपकी जानकारी जुटाने के लिए करते हैं। एक बार अगर आप ने ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल कर लिया है तो हैकर्स आपके फोन का एक्सेस तक ले सकते हैं जिसके बाद वो आसानी से आपके बैंक अकाउंट तक भी पहुंच सकते हैं और सारे पैसे उड़ा सकते हैं।

फोन की सेटिंग्स में करें बदलाव

अगर आपकी फोन में ऐसे ऐप्स हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें। इसके अलावा फोन सेटिंह में अननोन सोर्स या फिर अनट्रस्टेड सोर्स इनेबल बै तो उसे तुरंत बंद कर दें। इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी में जाना होगा, जहां पर अननोन सोर्स को सर्च कर और फिर इसे इनेबल है तो डिसेबल कर दें। ऐसा करके आप अपने साथ होने वाले ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सकते हैं।