Hindi News

indianarrative

इस Bank ने FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में किया बदलाव, फटाफट चेक करें बढ़ा या घटा?

इस Bank ने FD पर ब्याज दरों में किया बदलाव

देश के करोड़ो लोग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करते हैं, इसपर मिलने वाला ब्याज हर बैंक का अलग-अलग है। कई बैंकों में ब्याज दर ज्यादा है तो कई बैंक में कम। लेकिन अब एक बैंक ने इसपर मिलने वाले ब्याज दर में बदलाव किया है, जिसके बाद बैंक के करोड़ों ग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा। दरअसल, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)  FD पर मिलने वाले ब्याज दर में बदलाव किया है।

बताते चलें कि, आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) अपने ग्राहकों को कई तरह की एफडी स्कीम्स की पेशकश करता है। बैंक में 7 दिन से 20 साल की मैच्योरिटी अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दरें 2.7 से 4.8 फीसद की रेंज में आ गई हैं। सिनियर सिटीजंस के लिए आईडीबीआई बैंक की एफडी पर ब्याज दरें 3.2% से 5.3% फीसद की रेंज के बीच हैं। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के लिए अतिरिक्त 50 बीपीएस ब्याज दर प्रदान करता है।

नई ब्याज दरें

नई ब्याज दर के तहत अब 7 से 14 दिन और 14 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर आईडीबीआई बैंक 2.7% ब्याज देगा। इसके अलावा 31 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 2.8%, 46 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 3% और 91 दिन से 6 महीने में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 3.5% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं 6 महीने से एक साल तक मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.3% ब्याज देता है।

असके अलावा एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5 फीसदी ब्याज दर, एक साल से अधिक व तीन साल से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.1 फीसदी ब्याद दर की पेशकश कर रहा है। बैंक तीन साल से अधिक व पांच साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 5.3% ब्याज दर ही दे रहा है. और पांच साल से 10 साल तक की एफडी पर 5.25% ब्याज दर है. वहीं, 10 साल से ज्यादा समय के लिए 4.8% की ब्याज दर होगी. ये IDBI बैंक की नई दरें ग्राहकों के लिए14 जुलाई से प्रभावी होगा। ये दरें 2 करोड़ से कम की रकम के लिए हैं।

ऐसे समझिए ब्याज दरें

7-14 दिन : 2.7%

15-30 दिन : 2.7%

31-45 दिन : 2.8%

46-60 दिन : 3%

61-90 दिन : 3%

91 दिन से 6 महीने : 3.5%

6 महीने 1 दिन से 270 दिन : 4.3%

271 दिन से 1 साल : 4.3%

1 साल : 5%

1 साल से ज्यादा व 2 साल तक : 5.1%

2 साल से ज्यादा व 3 साल से कम : 5.1%

3 साल से 5 साल से कम तक के लिए : 5.3%

5 साल : 5.25%

5 वर्ष से ज्यादा व 7 साल तक ले लिए : 5.25%

7 वर्ष से अधिक 10 वर्ष 5.25%

10 से ज्यादा व 20 साल तक के लिए : 4.8%