Hindi News

indianarrative

अगर Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाएं, भूल कर भी न करें इन 7 चीजों की पेमेंट

अगर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाएं, भूल कर भी न करें इन 7 चीजों की पेमेंट

इंटरनेट बैंकिंग की वजह से आज की दौड़ भाग जिंदगी में काफी आराम मिला है, जो काम बैंक जाकर हो हाता था वो अब घर बैठे बैठे मिनटों में कर सकते हैं। इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड का भी इस वक्त चलन बढ़ता जा रहा है, हम ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ट्रेवलिंग, मोबाइल रिजार्ज के अलावा और भी कई चीजों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार हम ऐसी जगह क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते हैं जो कि यह हमारे लिए सिरदर्द बन जाता है, यहां तक की फ्रॉड भी होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है।

इन पर नहीं कर सकते क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

दरअसल क्रेडिट कार्ड से कुछ खास तरह की पेमेंट नहीं की जा सकती हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड के जरिए कुछ खास पेमेंट्स पर रोक लगा रखी हैं। SBI कार्ड (SBI Card) ने अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर आरबीआई की इस गाइडलाइंस की जानकारी दी है। आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड से जिन चीजों की पेमेंट पर रोक लगाई है उनमें शामिल हैं 1-फॉरेक्स ट्रेडिंग, 2-लॉटरी टिकटों की खरीद, 3-कॉल बैक सर्विसेज, 4-बैटिंग (सट्टेबाजी), 5-स्वीपस्टेक्स (घुड़दौड़ पर पैसा लगाना), 6-जुए से जुड़े ट्रांजेक्शन, 7-प्रतिबंधित मैगजीन्स की खरीद.

मेल में कहा गया है कि कई विदेशी फॉरेक्स ड्रेडिंग मर्चेंट, कैसीनो, होटल और वेबसाइटें हैं जो प्रमुख रूप से उपरोक्ट उत्पादों और सेवाओं का विज्ञापन करती हैं और आपके इन सेवाओं के लिए अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहती हैं।

यह है नियम

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) और अन्य लागू नियमों के तहत, ऊपर उल्लिखित वस्तुओं/सेवाओं की खरीद के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग सख्त वर्जित है। भारतीय रिजर्व बैंक के विनियमों में कहा गया है कि इस दिशानिर्देश के किसी भी उल्लंघन की स्थिति में, कार्डधारक (ऐड-ऑन कार्डधारक सहित) को उत्तरदायी ठहराया जाएगा और कार्डधारक को कार्ड रखने से वंचित किया जा सकता है।