Hindi News

indianarrative

Delhi NCR में CNG-PNG के दाम बढ़े, देखें दिल्ली-एनसीआर में क्या हैं नए रेट

CNG-PNG के दाम बढ़े मौसम का टेम्परेचर भी चढ़ा, देखें दिल्ली-एनसीआर में क्या हैं नए रेट

एक मार्च को जैसे मौसम ने तेवर बदले और गरम तेवर दिखलाए वैसे ही सीएनजी और पीएनजी के दामों ने भी छलांग लगा दी ह। चालू वित्तीय वर्ष के आखिरी महीन की पहली तारीख आम लोगों पर भारी पड़ गई है। पेट्रोल-डीजल और LPG की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब सीएनजी (CNG)और पीएनजी (PNG)की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। 2 मार्च सुबह 6 बजे से दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत बढ़कर 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की नई कीमत 28.41 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो जाएगी। इन कीमतों में वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) शामिल है।

कंपनी की ओर से कहा है कि सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी हुई कीमतें दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, करनाल, कैथल और रेवाड़ी में लागू होंगी। इन शहरों में सीएनजी के दाम 70 पैसे प्रति किलो बढ़ जाएंगे। दाम बढ़ाने के पीछे वजह कोविड19 महामारी काल में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की फिक्स्ड कॉस्ट, मैनपावर कॉस्ट और परिचालन लागत में हुई बढ़ोतरी है।

 नई दिल्ली में CNG की नई दर 43 रुपये 40 पैसे प्रति किलो होगी जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सीएनजी 49 रुपये आठ पैसे प्रति किलो की दर से मिलेगी। उत्तर प्रदेश हरियाणा और अन्य प्रदेशों में सीएनजी 51 रुपये से लेकर 60 रुपये प्रति किलो तक मिलेगी।  इसी तरह पीएनजी दिल्ली दिल्ली में 28 रुपये 41 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में 28 रुपये 36 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर मिलेगी।

इंद्रप्रस्थ गैस ने यह भी कहा है कि डोमेस्टिक पीएनजी कस्टमर्स को आईजीएल कनेक्ट मोबाइल ऐप के जरिए सेल्फ बिलिंग विकल्प के इस्तेमाल पर 15 रुपये की छूट मिलेगी। ऑफ पीक ऑवर में सीएनजी रिफ्यूलिंग और कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए आईजीएल अपनी स्पेशल कैशबैक स्कीम को जारी रखेगी। इस स्कीम के तहत आईजीएल सीएनजी स्टेशनों पर आईजीएल स्मार्ट कार्ड के जरिए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच सीएनजी भरवाने पर 50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से कैशबैक मिलता है।