Hindi News

indianarrative

2 साल में टोल नाका मुक्त होगा भारत, सरकार लाने जा रही नया सिस्टम

2 साल में टोल नाका मुक्त होगा भारत, सरकार लाने जा रही नया सिस्टम

<strong>टोल नाका मुक्त होगा भारतः</strong> वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही सरकार देशभर से टोल प्लाजा खत्म करने जा रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी दी है। टोल नाके की जगह पर सरकार GPS सिस्टम लाने जा रही है। नए जीपीएस सिस्टम से टोल शुल्क देने के लिए वाहनों को रुकना नहीं पड़ेगा। शुल्क स्वतः कटेगा। जीपीएस प्रणाली सफल रही तो तकरीबन 2 साल में देश के राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा से मुक्त हो जाएंगे। केंद्र सरकार ने बड़ी घोषणा करते हुए नई जीपीएस आधारित प्रणाली लाने का फैसला किया है।

<a href="https://hindi.indianarrative.com/economy/9-national-highways-to-be-constructed-in-tripura-would-ease-connectivity-to-bangladesh-16015.html">त्रिपुरा में बनेंगे 9 नेशनल हाईवे, बांग्लादेश तक का सफर होगा आसान</a>

Assocham के एक कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, रूस की मदद से नई जीपीएस आधारित प्रणाली लाने की तैयारी है। नए सिस्टम से जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिलेगी। साथ ही सरकार को भी इसका लाभ होगा। टोल बैरियर्स के रखरखाव के लिए होने वाला खर्च भी बचेगा। टोल कलेक्शन में भी इजाफा होगा।

गडकरी ने कहा, नया जीपीएस कलेक्शन सिस्टम आ जाने के बाद हमें उम्मीद है कि अगले पांच वर्ष में सरकार को 1,34,000 करोड़ रुपये का टोल कलेक्शन होगा। गडकरी ने उम्मीद जताई की मौजूदा वित्त वर्ष में भी कलेक्शन 34,000 करोड़ रुपये तक पहुंचेगा।

मौजूदा समय में फास्ट टैग के माध्यम से भी टोल कलेक्शन किया जा रहा है। इस सिस्टम के आने से भी टोल बैरियर्स पर ट्रैफिक जाम में कमी आई है। साथ ही सरकार का टोल कलेक्शन ग्राफ भी बढ़ा है।.