Hindi News

indianarrative

Indian Electronic Media Content : स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने ऑनलाइन पेमेंट रोका

Indian Electronic Media Content : स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने ऑनलाइन पेमेंट रोका

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने भारत के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कंटेंट (Indian Electronic Media Content) के लिए तत्काल प्रभाव से ऑनलाइन पेमेंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

डॉन न्यूज ने 9 नवंबर को जारी एक सर्कुलर के हवाले से कहा, "हमें कैबिनेट के निर्णय का एक पत्र मिला है, जिसमें पाकिस्तान सरकार ने जी-5 वीडियो-ऑन-डिमांड समेत भारतीय कंटेंट को सब्सक्राइब करने के लिए क्रेडिट कार्ड समेत पेमेंट के विभिन्न माध्यमों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।"

इस पर, पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी ऑथॉरिटी के पूर्व अध्यक्ष अबसार आलम ने कहा कि भारतीय कंटेंट पहले से ही पाकिस्तान में प्रतिबंधित है। इसलिए नया सुर्कलर डीटीएच सेवा के लिए ऑनलाइन पेमेंट पर प्रभाव डाल सकता है।

उन्होंने कहा कि जिनके पास डीटीएच सुविधा है। उनमें से अधिकतर भारतीय कंटेंट को देखते हैं और ऑनलाइन पेमेंट करते हैं। आलम ने कहा, "अब सब्सक्राइबर सीधे पाकिस्तान से पेमेंट नहीं कर पाएंगे। लेकिन भारतीय प्रोवाइडर संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से पेमेंट पा सकते हैं।".