Hindi News

indianarrative

India Share Market Crash: सीरिया पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स धड़ाम

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट। आईएएनएस

सीरिया पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक (US Airstrike on Syria) से दुनिया भर के बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है (Market Crash)। भारतीय शेयर बाजार में भी इसका असर दिखा। सेसेंक्स में 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई (Sensex crash)। भारतीय बाजार में इस गिरावट के पीछे जीडीपी के आंकड़ों (GDP) को भी कारण माना जा रहा है। शुक्रवार को देश के शेयर बाजार में बिकवाली (Sell in Sensex) का भारी दबाव रहा। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट आई।

सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 1000 अंकों से ज्यादा टूटकर 50,000 के नीचे फिसला और निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 15,000 के नीचे आ गया। सेंसेक्स सुबह 9.26 बजे बीते सत्र से 787.16 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 50,252.15 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 223.10 अंकों यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 14,874.25 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 782.60 अंकों की गिरावट के साथ 50,256.71 पर खुला और 49,950.75 तक फिसला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 50,325.72 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 208.75 अंकों की गिरावट के साथ 14,888.60 पर खुला और 14,777.55 तक फिसला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका उपरी स्तर 14,899.50 रहा।