Hindi News

indianarrative

सरकार की इस स्कीम में 100 रुपए लागाने पर मिलेंगे 2 करोड़ रुपए- कैसे, देखे यहां

सरकार की इस स्कीम में जमा करें 100 रुपए, इतने साल बाद मिलेंगे पूरे 2 करोड़

हर इंसान को इस बात की दिन रात चिंता रहती है कि बुढ़ापे के लिए वह किस तरह से बचत करे, जिससे जिंदगी के आखिरी दिनों में उसे पैसों के लिए इधर-उधर न भागना पड़े। लेकिन महंगाई के इस दौर में लोग बचत करने में बड़ी परेशानी महसूस करते हैं ऐसे में लोगों को म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करना सबसे बढ़िया सौदा रहता है। हालांकि, इसका फायदा वही लोग उठा पाते जो स्मार्ट इन्वेस्टर्स होते हैं। तो आइये जानते हैं कौन सा निवेश आपके लिए बेस्ट होगा।

केवल 100 रुपए निवेश कर संवारें अपना भविष्य

अगर आप भी स्मार्ट इन्वेस्टर (Smart Investors) बनना चाहते हैं और बड़ा मुनाफा चाहते हैं तो हर दिन बस 100 रुपए अपने भविष्य के लिए बचाएं। ये बचत आपको बुढ़ापे में करोड़ों रुपये देगा, अगर भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करें। यह निवेश आपको बेहतर मुनाफा देगा।

कब तक करना होगा जमा

SIP आप म्यूचुअल फंड में भी कर सकते हैं, अगर आप रिटायरमेंट के लिए म्यूचुअल फंड SIP करते हैं तो अगले 25-30 साल बाद आपका रिटायरमेंट फंड करोड़ों का हो जाएगा। केवल 100 रूपये रोजाना बचा कर आप करोड़पति बन सकते हैं। इस निवेश की शुरुआत अगर आप 30 साल की उम्र में करते हैं तो इन्वेस्टर अगले 30 सालों तक अपने फ्यूचर के लिए निवेश करते रहेंगे। दरअसल, इसमें कम्पाउंडिंग का लाभ बहुत ज्यादा मिलता है और इसलिए आपकी छोटी सी कोशिश आगे चल कर बड़ी रकम बन जाती है।

औसत रिटर्न से कई गुना मोटा फंड

अगर औसत रिटर्न रेट 10 फीसदी भी हो तो 60 साल की उम्र में इस निवेश के कुल 68 लाख रुपए मिलेंगे। अगर 12 फीसदी औसत रिटर्न हुआ तो 1 करोड़ 5 लाख मिलेंगे। 13 फीसदी के रिटर्न पर 1.32 करोड़, 14 फीसदी के रिटर्न पर 1.66 फीसदी और 16 फीसदी के रिटर्न पर 2.66 करोड़, 17 फीसदी के रिटर्न पर 3.37 करोड़ और 18 फीसदी के रिटर्न पर 4.30 करोड़ मिलेंगे।