Hindi News

indianarrative

15 लाख का फायदा लेना है तो आज ही PNB में खुलावाएं 250 रुपए में यह Account- देखिए कैसे मिलेगा लाभ

15 लाख का फायदा लेना है तो आज ही PNB में खुलावाएं 250 रुपए में यह Account

इस वक्त सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस में कई सारी स्कीमें चलाई जा रही हैं जिसके तहत आप निवेस कर अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। इसके साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस, रिटायरमेंट प्लान, बेटियों की शादी के लिए फंड जैसी स्कीमों को लाखों लोग फायदा उठा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे प्लान के बारे में जिसके तहत सरकार बैंक PNB में आप मात्र 250 रुपए जमार कर कैसे 15 लाख का फायदा उठा सकते हैं।

दरअसल, Punjab National Bank आपकी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) लेकर आया है। जिसके तहत आप अपनी बेटियों के आने वाले कल को सुरक्षित कर सकते हैं। इसमें मिनिमम डिपॉजिट 250 रुपए करना होता है। इसके अलावा अधिकतम आप 1,50,000 रुपए तक का डिपॉजिट कर सकते हैं। इस खाते को खुलवाने से आपको बेटी की पढ़ाई और आगे होने वाले खर्च से काफी राहत मिल जाती है। एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खुल सकता है। दो बेटी हैं तो दोनों के नाम पर अलग-अलग अकाउंट खुलवाने होंगे।

ऐसे मिलेगा 15 लाख रुपए

इस स्कीम में हर महीने तीन हजार रुपए का निवेश करने पर सालाना 36 हजार रुपए जमा होंगे, जो 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपए मिलेंगे। 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यर रकम करीब 15,22,221 लाख रुपए होगी। इस वक्त SSY खाते पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है जिसमें इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस अकाउंट को आप किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खुलवा सकते हैं। इसके साथ ही खाता खुलवाते समय आपको फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा। बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और जहां रह रहे हों उसका प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।