Hindi News

indianarrative

क्या आप जानते हैं मात्र 233 रुपये बचाने पर मिल सकते हैं 17 लाख रुपये! कैसे होगा ये चमत्कार- देखें रिपोर्ट

17 लाख का फंड तैयार करना है तो आज से ही शुरू कर दें सिर्फ 233 रुपए की बचत

आज के समय में महंगाई जिस तेजी से बढ़ रही है आने वाले दिनों में एक आम जिवन बिताने के लिए आज के मुकाबले ज्यादा पैसे की जरूरत पड़ने वाली है। इसके लिए आपको अभी से सेविंग्स करना शुरू कर देना चाहिए। कई सारी ऐसी स्कीमें हैं जिसके तहत आप निवेश कर अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं। LIC भी इस वक्त कई सारी एक से बढ़कर एक योजनाएं चला रही है जिसमें लोग निवेश कर अच्छा खासा निवेश पा रहे हैं। ऐसी ही एक स्कीम है जिसमें आपको सिर्फ 233रुपए बचाना है और  इसके बदले आपको 17लाख रुपए मिलेंगे।

एलआईसी (LIC) का जीवन लाभ प्लान (LIC jeevan Labh) के जरिए आप हर रोज 233रुपये का निवेश करके 17लाख रुपये का फंड बना सकते हैं। यानी आप कुछ ही सालों में लखपति बन सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम जीवन लाभ (936) है। यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है, इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है। यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान है। कंपनी ने यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को लेकर बनाया है।

मिलता है मुनाफा और सुरक्षा दोनों का लाभ

इस पॉलिसी को 8से 59उम्र के लोग ले सकते हैं। 16से 25साल तक पालिसी का टर्म लिया जा सकता है। कम से कम 2लाख रुपए का सम एश्योर्ड लेना होगा और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। इस पॉलिसी के तहत आप तीन साल बाद लोन भी ले सकते हैं। साथ ही इसपर टैक्स में छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस का लाभ मिलता है।

बताते चलें कि, अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान हो जाती और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनेश का भुगतान किया जाता है।

अब 17 लाख रुपए के लिए अगर आप 23 वर्ष की उम्र में 16 साल के टर्म प्लान और 10 लाख सम एश्योर्ड विकल्प को चुनते हैं तो उसे 10 साल तक रोजाना 233 रुपए भरने होंगे। इस तरह उसे कुल 8 लाख 55 हजार 107 रुपए भरने होंगे। यह रकम मैच्योरिटी पर यानि 39 वर्ष की आयु पर दे दी जाएगी जो कि 17,13,000 रुपए होगी।