आज के समय में महंगाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है उसे देखते हुए आने वाले समय के लिए हमें अभी से सेविंग्स शुरू कर देना चाहिए। आने वाले समय में महंगाई जितनी तेजी से बढ़ेगी हमे आमदनी की भी उतनी ही जरूरत पड़ेगी। और हमारा कल हमारे आज पर निर्भर करता है। यानी की आने रिटायरमेंट के बाद आने वाली इनकम के बारे में हमे अभी से सोचना होगा। सरकार द्वारा कई ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं जिसके तहत आप निवेश कर अपनी रिटायरमेंट के बाद आने वाली इनकम की तैयारी कर सकते हैं। अगर स्मार्ट और सही तरीके से लॉन्ग टर्म निवेश किया जाए तो 60 साल की उम्र तक बड़ी आसानी से 23 करोड़ रुपए का फंड बनाया जा सकता है।
इस ऊम्र में निवेश करना सही
23 करोड़ रुपए का फंड कोई छोटा मोटा नहीं होता, लेकिन सही समय पर निवेश शुरू कर देते हैं तो ये रकम इकट्ठी हो सकती है। ज्यादातर निवेशक म्यूचुअल फंड की मंथली SIP में निवेश करते हैं लेकिन सही तरीके से नहीं कर पाते। इसके कारण SIP के जरिये निवशकों की आय नहीं बढ़ पाती। इसके साथ ही टैक्स एक्सपर्ट की माने तो कोई निवेशक SIP में 25 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करता है और रिटायरमेंट तक निवेश करता है तो वह पूरे 35 साल तक लगातार निवेश करता है। इसमें निवेशक को कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। ऐसा होने से रिटायरमेंट के समय बड़ा फंड तैयार हो जाता है।
23 करोड़ फंड के लिए हर हमीने
टैक्स एक्सपर्ट की माने तो 35 साल तक निवेश करने पर इन्नेस्टमेंट पर 12 से 16 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है। निवेशक को निवेश के दौरान और बाद में मुद्रास्फीति को ध्यान में रखते हुए 20 करोड़ का फंड तैयार करना होगा। वहीं, टैक्स एक्सपर्ट की माने तो की माने तो अगर कोई निवेशक 25 साल की उम्र में 14500 रुपये महीना की SIP शुरू करता है और 60 साल की उम्र तक इसमें निवेश करता है और 12 फीसदी की सालाना रिटर्न मिलता है तो निवेशक 22.93 करोड़ रुपये का फंड खड़ा कर सकते हैं। SIP निवेशक को रिटायरमेंट के समय अमीर बना सकती है। हालांकि म्यूचुअल फंड मार्केट के रिस्क पर निर्भर करता है। इसलिए काफी सोच समझ कर फंड का सेलेक्शन करना चाहिए।