Hindi News

indianarrative

5 रुपए के इस शेयर ने इंवेस्टर्स को दिलाए 94 लाख, मोटा रिटर्न मिलने से हुए मालामाल

Courtesy Google

कोरोना काल में इक्विटी में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है। इसी कड़ी में कई पेनी स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरे हैं और निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया। इनमें फंडामेंटल रूप से मजबूत कई पेनी स्टॉक शामिल हैं। आज हम आपको ऐसे स्टॉक के बारे में बताते है, जिसने पिछले पांच महीने में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीएसई पर SEL Manufacturing Company Ltd का स्टॉक 28 अक्टूबर, 2021 को 5.01 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, एक अप्रैल को शेयर बाजार बंद होने के समय बीएसई पर इस स्टॉक का दाम चढ़कर 470.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2022: बिना इंटरव्यू दिए होगी भर्ती, जानें कितने मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स

इस तरह महज पांच महीने में इस स्टॉक ने अपने इंवेस्टर्स को 9,292.21 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। कंपनी का शेयर का दाम 31 दिसंबर, 2021 को  37.65 रुपये पर था। इस महीने के पहले दिन इस शेयर का दाम 470.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इस तरह इस साल में अब तक इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को 1,149 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी इंवेस्टर ने 28 अक्टूबर, 2021 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे और 1 अप्रैल, 2022 तक उसे होल्ड किया होगा तो उसके निवेश की वैल्यू इस समय 93.92 लाख रुपये हो गई होगी।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के तीनों 'खान' का जलवा, सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री हुए जबरा फैन, मिलने के मांगा टाइम, देखें मुलाकात की तस्वीरें

इस तरह छह महीने से भी कम समय में इस स्टॉक के निवेशक मालामाल हो गए। इस तरह अगर किसी व्यक्ति ने 31 दिसंबर, 2021 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो उनके निवेश की वैल्यू इस समय 12.49 लाख रुपये पर पहुंच गई होगी। स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट निवेशकों को मजबूत बुनियाद वाले स्टॉक में पैसे लगाने की ही सलाह देते हैं। इसके लिए आपको अंडरवैल्यूड शेयरों की तलाश करनी होती है। इसके साथ ही किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर की राय जरूर लें।