Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri 2022: बिना इंटरव्यू दिए होगी भर्ती, जानें कितने मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल्स

Courtesy Google

अगर आप नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर जैसे कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है। इन पदों के लिए जूनियर टेक्निशियन की जरूरत है। जूनियर टेक्निशियन के 1625 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। योग्य उम्मीदवार 1 अप्रैल, 2022 से आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

पदों के नाम

अनुबंध पर जूनियर तकनीशियन- 1625

इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 814

फिटर- 627

इलेक्ट्रीशियन- 184

 

जरूरी जानकारी

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि जूनियर टेक्निशियन रिक्तियां अनुबंध के आधार पर हैं। कार्यकाल 1 वर्ष की अवधि के लिए है, जिसे प्रारंभिक अवधि सहित 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। नौकरी का विस्तार विभिन्न आवश्यकताओं को देखते हुए किया जा सकता है।

 

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/ इलेक्ट्रीशियन/ फिटर (इसमें एनटीसी, बोर्ड आधारित बुनियादी प्रशिक्षण के साथ-साथ श्रम महानिदेशालय के बहु कुशल प्रशिक्षण पैटर्न के तहत उन्नत मॉड्यूल शामिल हैं) के ट्रेडों में आईटीआई (2 वर्ष) उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

इन बातों का रखना होगा ध्यान

इसके अलावा, एक साल की अप्रेंटिसशिप (कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी एनएसी) अनिवार्य है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ऊपर उल्लिखित योग्यता ही एकमात्र आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को अन्य योग्यताओं की भी आवश्यकता होती है जिन्हें आवेदनकर्ता को याद रखना होगा।

 

सैलरी

प्रथम वर्ष- रु. 20,480

द्वितीय वर्ष-रु. 22,528

तीसरा वर्ष- रु. 24,780