Hindi News

indianarrative

Corona Crisis में IPO मार्केट में उछाल, इन नए शेयरों ने दिया 360 फीसदी तक दिया मुनाफा!

कोरोना संकट में IPO मार्केट में उछाल

कोरोना महामारी के बीच शेयर मार्केट में बढ़त जारी है ईसका असर देखने को आईपीओ मार्केट (IPO) में मिला है जिसके शेयरों में पॉजिटिव रिटर्न देखने को मिला है। पिछले साल जुलाई से अबतक 30नए शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं, इनमें से 24ने करीब 80फीसदी शेयरों में अक्छा रिटर्न मिला है। और इसमें 14शेयर ऐसे हैं जिसमें 50फीसदी से 360फीसदी तक रिजट्न अबतक मिल चुका है। शेयर मार्केट में उछाल इसी से देखा जा सकता है कि हाल ही में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिला। सेंसेक्स ने फिर से 50हजार तो निफ्टी ने 15000का लेवल क्रॉस किया।

उतार चढ़ाव के बीच बाजार में रिकवरी आई है। ऐसे में प्राइमरी मार्केट का रिटर्न भी मजबूत हुआ है। बीते 10महीने में 40में से सिर्फ 6ही नए लिस्ट होने वाले शेयरों में निगेटिव रिटर्न मिला है। यहां देखिए पूरी लिस्ट…

इन नए शेयरों ने दिए 50%से 360%तक रिटर्न

रोसारी बॉयोटेक

लिस्टिंग डेट- 23जुलाई 2020

इश्‍यू प्राइस- 425रुपये

करंट प्राइस- 1170रुपये

रिटर्न- 175%

हैप्पिएस्ट माइंड

लिस्टिंग डेट- 17सितंबर 2020

इश्‍यू प्राइस- 166रुपये

करंट प्राइस- 764रुपये

रिटर्न- 360%

रूट मोबाइल

लिस्टिंग डेट- 21सितंबर 2020

इश्‍यू प्राइस- 350रुपये

करंट प्राइस- 1527रुपये

रिटर्न- 336%

CAMS

लिस्टिंग डेट- 1अक्टूबर 2020

इश्‍यू प्राइस- 1230रुपये

करंट प्राइस- 2320रुपये

रिटर्न- 88%

एंजेल ब्रोकिंग

लिस्टिंग डेट- 5अक्टूबर 2020

इश्‍यू प्राइस- 306रुपये

करंट प्राइस- 720रुपये

रिटर्न- 135%

इक्विटास बैंक

लिस्टिंग डेट- 2नवंबर 2020

इश्‍यू प्राइस- 33रुपये

करंट प्राइस- 56रुपये

रिटर्न- 71%

ग्लैंड फार्मा

लिस्टिंग डेट- 20नवंबर 2020

इश्‍यू प्राइस- 1500रुपये

करंट प्राइस- 3245रुपये

रिटर्न- 116%

बर्गर किंग

लिस्टिंग डेट- 14दिसंबर 2020

इश्‍यू प्राइस- 60रुपये

करंट प्राइस- 145रुपये

रिटर्न- 141%

इंडिगो पेंट

लिस्टिंग डेट- 2फरवरी, 2021

इश्‍यू प्राइस- 1490रुपये

करंट प्राइस- 2472रुपये

रिटर्न- 66%

न्‍यूरेका

लिस्टिंग डेट- 25फरवरी, 2021

इश्‍यू प्राइस- 400रुपये

करंट प्राइस- 1595रुपये

रिटर्न- 299%

MTAR टेक

लिस्टिंग डेट- 15मार्च, 2021

इश्‍यू प्राइस- 575रुपये

करंट प्राइस- 931रुपये

रिटर्न- 62%

नजारा टेक्‍नोलॉजी

लिस्टिंग डेट- 30मार्च, 2021

इश्‍यू प्राइस- 1101रुपये

करंट प्राइस- 1665रुपये

रिटर्न- 51%

लक्ष्मी आर्गनिक्स

लिस्टिंग डेट- 25मार्च, 2021

इश्‍यू प्राइस- 130रुपये

करंट प्राइस- 220रुपये

रिटर्न- 69%

स्टोव क्राफ्ट

लिस्टिंग डेट- 5फरवरी 2021

इश्‍यू प्राइस- 385रुपये

करंट प्राइस- 578रुपये

रिटर्न- 50%

ये वो शेयर हैं जिनमें 50फीसदी और उससे भी ज्यादा रिटर्न मिला है। इसके साथ ही 10शेयरों में निवशकों का पैसा भी बढ़ा है। वहीं, जिन नए शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिए हैं, उनमें कल्याण ज्वैलर्स, सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक, होम फर्स्ट फाइनेंस, IRFC, एंटनी वेस्ट और Craftsman Automation का शेयर निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न नहीं दे पाए।

कल्‍याण ज्‍वैलर्स

लिस्टिंग डेट- 26मार्च 2021

इश्‍यू प्राइस- 87रुपये

करंट प्राइस- 61रुपये

रिटर्न- -29%

सूर्योदय स्‍माल फाइनेंस बैंक

लिस्टिंग डेट- 26मार्च 2021

इश्‍यू प्राइस- 305रुपये

करंट प्राइस- 238रुपये

रिटर्न- -22%

Craftsman Automation

लिस्टिंग डेट- 25मार्च 2021

इश्‍यू प्राइस- 1490रुपये

करंट प्राइस- 1490रुपये

होम फर्स्‍ट फाइनेंस

लिस्टिंग डेट 3फरवरी, 2021

इश्‍यू प्राइस 518रुपये

करंट प्राइस 507रुपये

रिटर्न -2%

IRFC

लिस्टिंग डेट- 29जनवरी, 2021

इश्‍यू प्राइस- 26रुपये

करंट प्राइस- 23रुपये

रिटर्न- -11%

एंटनी वेस्‍ट

लिस्टिंग डेट- 1जनवरी, 2021

इश्‍यू प्राइस- 315रुपये

करंट प्राइस- 305रुपये

रिटर्न- -3%

IPO लाने की वजह

दरअसल कंपनियों को अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए पैसे की जरूरत होती है, जिसके लिए आईपीओ के जरिए कंपनियां पूंजी जुटाती हैं और जुटाई हई पूंजी का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने में करती हैं। इसी वजह से सही समय पर कंपनियां आईपीओ लाती रहती हैं। इस वक्त सेंकडरी मार्केट के पॉजिटिव सेंटीमेंट के कारण प्राइमरी मार्केट में भी तेजी रही है। फरवरी के मिड तक इस साल शेयर में लगातार रैली देखने को मिली है। सेंसेक्स अभी भी 50 हजार के करीब है। ग्लोबल लिक्विडिटी बढ़ने के कारण एक के बाद एक कई कंपनियों ने IPO जारी किए। 2021 की मार्च तिमाही में FII ने 53,000 करोड़ रुपए भारतीय शेयर बाजार में निवेश किए।