Income Tax: देश के लाखों वेतन भोगी करदाताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अब आईटी रिटर्न फाइल (IT return file) करना पहले से और आसान हो गया है। दरअसल, अब आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी आईटी रिटर्न फाइल कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि, आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर काउंटर पर आईटीआर फाइल कर सकते हैं।
देखिए क्या कहा इंडिया पोस्ट ने
इंडिया पोस्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा है कि अब आपको अपना आईटीआर फाइल (ITR File) करने के लिए ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप आसानी से अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस CSC काउंटर पर अपना आईटीआर दाखिल कर सकते है।
अब आयकर रिटर्न जमा करने के लिए दूर जाने की ज़रूरत नहीं है। आप अपने नज़दीकी डाकघर के सीएससी काउंटर पर आसानी से आयकर रिटर्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।#AapkaDostIndiaPost pic.twitter.com/afb1sc7GNs
— India Post (@IndiaPostOffice) July 14, 2021
ऐसे कर सकते हैं IT return file
बता दें कि, पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर काउंटर पर पूरे देश में भारत के लोगों के लिए एक सिंगल एक्सेस प्वाइंट के रुप में काम होता है। जहां एक ही विंडो पर पोस्टल बैंकिंग और इंश्योरेंस से संबंधित विभिन्न सेवाएं मिलती हैं। कई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस के CSC काउंटर से विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियां और उनसे होने वाले लाभ हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा इन काउंटर से भारत सरकार भारती नागरिकों को डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत विभिन्न ई-सर्विसेस उपलब्ध करवाती है।