Hindi News

indianarrative

Kia भारत में नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लॉन्‍च करने जा रही Kia Stonic, जानें क्या हैं इस नए मॉडल की कीमत ?

photo courtesy google

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स  की भारतीय बाजार में अच्छी पकड़ बना चुकी है, लेकिन कंपनी भारत से ज्‍यादा पाकिस्तान में कार के नए मॉडल्‍स लॉन्‍च कर चुकी है। बताया जा रहा है कि कंपनी अब जल्‍द ही एक और नई छोटी एसयूवी लॉन्च करने वाली है। ये एसयूवी किआ स्टोनिक है। आपको बता दें कि किआ मोटर्स भारत में अभी किआ सेल्‍टोस, किआ सोनेट और किआ कार्निवाल तीन मॉडल्‍स की बिक्री कर रही है, जबकि पाकिस्‍तान में किआ मोटर्स किया पिकांटो, किआ स्‍पोर्टेज, किआ कार्निवाल और किआ सोरेन्‍टो की बिक्री करती है। इसके अलावा, किआ जल्‍द ही वहां एक नई छोटी एसयूवी किआ स्‍टोनिक को भी लॉन्‍च करने जा रही है।

पाकिस्‍तान में किआ ने शानदार कारों की कीमत-

किआ के पिकांटो मॉडल की कीमत 18.99 लाख रुपये से 20.49 लाख रुपये के बीच है।

स्‍पोर्टेज की कीमत 43.99 लाख रुपये से लेकर 53.99 लाख रुपये तक है।

किया कार्निवाल की कीमत 86.99 लाख रुपये से शुरू होकर 94.99 लाख रुपये है।

किया सोरेन्‍टो की कीमत 69.99 लाख रुपये से शुरू है।

हाईएंड मॉडल की कीमत 83.99 लाख रुपये है।

 

वहीं अगर भारत की बात करें तो-

किया सोनेट 6 ट्रिम में उपलब्‍ध है और इनकी कीमत यहां 6.79 लाख रुपये से लेकर 12.19 लाख रुपये तक है।

किया सेल्‍टोस 7 ट्रिम में उपलब्‍ध है और इनकी  कीमत भारत में 9.95 लाख रुपये (एक्‍स-शोरूम) से लेकर 16.65 लाख रुपये के बीच है।

कार्निवाल भारत में 5 ट्रिम उपलब्‍ध हैं और इनकी कीमत 24.95 लाख रुपये से लेकर 33.95 लाख रुपये तक है।

 

जल्‍द लॉन्‍च होगी पाकिस्‍तान में किया किआ स्‍टोनिक–  पाकिस्तान में जल्‍द ही एक छोटी एसयूवी किया स्‍टोनिक को लॉन्‍च करने जा रही है। स्‍टोनिक किया की एक सबकॉम्‍पैक्‍ट क्रॉसओवर एसयूवी है, जो यहां होंडा एचआर-वी, निसान ज्‍यूक, टोयोटा सी-एचआर, कोरोला क्रॉस, सुजुकी विटारा और प्रोटोन एक्‍स50 को टक्‍कर देगी। किया स्‍टोनिक दो वेरिएंट्स में आएगी। किया स्‍टोनिक में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्‍ड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 7-स्‍पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन होगा। इसमें बाई-फंक्‍शन प्रोजेक्‍शन हेडलाइट, डीआरलए और फॉगलाइट जैसे फीचर्स होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्‍टोनिक को 2021 के अंत तक यहां लॉन्‍च किया जा सकता है।