देश के कई बैंकों ने लाखों खाता को बंद कर दिया है। जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक अनुमान के मुताबीक SBI के लगभग 60,000 अकाउंट्स बंद किए हैं। ये खाते आरबीआई के निर्देश के बाद बंद किए गए हैं। नए नियम के मुताबिक बैंक उन कस्टमर्स के चालू खाते नहीं खोल सकते हैं जिन्होंने दूसरे बैंकों से लोन लिया है।
बैंकों ने कस्टमर्स को ईमेल भेजकर उनके करेंट अकाउंट्स बंद करने या फ्रीज करने की जानकारी दी है। एसबीआई ने अपने एक कस्टमर को भेजे पत्र में कहा है कि आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक हम आपको सलाह देते हैं कि आप हमारी ब्रांच में अपना कैश क्रेडिट/ओवरड्राफ्ट अकाउंट बनाए रख सकते हैं लेकिन आपका करेंट अकाउंट बंद करना होगा।
एसबीआई ने आगे लिखा है, कैश क्रेडिट/ओवरड्राफ्ट अकाउंट की सुविधा लेते समय इसे मेनटेन नहीं किया जा सकता है। आपसे अनुरोध है कि 30 दिन के भीतर अपना करेंट अकाउंट बंद करने की व्यवस्था करें।
आरबीआई के बदले हुए नियम का मकसद कैश फ्लो पर नजर रखने की है। हालांकि कई कस्टमर खाता बंद होने के बाद नाराज हैं। कस्टमर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।