Hindi News

indianarrative

घर खरीदना हुआ आसान, LIC हाउसिंग फाइनेंस ने Home Loan किया सस्ता- देखिए सारी जानकारी यहां

LIC हाउसिंग फाइनेंस ने Home Loan किया सस्ता

होम लोन (Home Loan) लेने की जो लोग योजना बना रहे हैं उनके लिए यह राहत भरी खबर है, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance) ने होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट को घटा दिया है। एलआईसी ने 50 लाख तक के लोन पर इंट्रेस्ट रेट को घटाकर ऑल टाइम लो कर दिया है। यह स्कीम 31 अगस्त तक ही लागू रहेगी और लोन की पहली किस्त का भुगतान 30 सितंबर से पहले हो जाना चाहिए। LIC के होम लोन पर नया इंट्रेस्ट रेट घटकर 6.66 फीसदी हो गया है।

बताते चलें कि, फिलहाल SBI का होम लोन पर इंट्रेस्ट रेट सबसे कम है। SBI का मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 6.65 फीसदी है। एलआईसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि नई दरों की पेशकश नए वेतनभोगी लोगों को की जाएगी। होम लोन के क्षेत्र में यह कंपनी की अब तक सबसे निचली दर की पेशकश है। बयान में कहा गया कि संशोधित दरें कर्ज लेने वाले की ऋण क्षमता पर निर्भर करेंगी। इसके लिए उनका CIBIL Score आधार होगा।

LIC हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा है कि, महामारी के प्रभाव के मद्देनजर हम ऐसी दरों की पेशकश करना चाहते थे जिससे कुल धारणा को सुधारने में मदद मिले और अधिक लोग अपने घर के सपने को पूरा कर सकें। हमें उम्मीद है कि दरों में इस कटौती से उपभोक्ताओं का भरोसा और बढ़ेगा और क्षेत्र के पुनरुद्धार में मदद मिलेगी।

इसके साथ ही बयान में कहा गया है कि 6.66 प्रतिशत के साथ housing finance company ने अधिकतम 30 साल के होम लोन पर सबसे कम दर की पेशकश की है। लोग कंपनी की LIC HomY App के जरिए भी होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन मंजूरियां हासिल कर सकते हैं। इसके आगे कहा गया है कि ग्राहक एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के कार्यालय आए बिना अपने लोन आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।