Hindi News

indianarrative

LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन

LIC की इस पॉलिसी में सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी की पैसों की काफी जरूरत रहती है, यहां तक की बिना पैसा का कुछ नहीं हो सकता। और आप जब रिटायर होते हैं तो आपके वही पैसे काम आते हैं जिन्हें आपने अपनी नौकरी के समय में सेव किया है। सरकार कई ऐसी स्कीम चला रही है जिसके तहत आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में ले सकते हैं। इस वक्त LIC एक नई और शानदर जीवन शांति पॉलिसी (New Jeevan Shanti Policy) की शुरुआत की है।

जीवन शांति पॉलिसी (New Jeevan Shanti Policy) की शुरुआत की है, इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाली पेंशन। इस पॉलिसी में निवेश करने पर व्यक्ति को गारंटी के साथ जीवन भर मासिक पेंशन मिल सकती है। ऐसे में व्यक्ति अपने रिटायरमेंट (LIC Life Insurance)के बाद के खर्च को आसानी से पूरे कर सकता है। जीवन शांति पॉलिसी में आपके पास दो ऑप्शन होते हैं, पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा है डेफ्फर्ड एन्युटी। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है।

क्या है यह स्कीम?

पहले यानी इमीडिएट एन्युटी के तहत पॉलिसी लेने के तुरंत बाद ही पेंशन की सुविधा मिल जाती है। यह योजना LIC के पुराने प्लान जीवन अक्षय जैसा ही है। वहीं, दूसरी यानी डेफ्फर्ड एन्युटी के विकल्प में पॉलिसी लेने के 5,10,15 या 20 साल बाद पेंशन की सुविधा मिलती है। आप चाहें तो अपनी पेंशन तुरंत शुरू करा सकते हैं या बाद में भी इसे शुरू करा सकते हैं।

कैसे बनेगी पेंशन

इस योजना के तहत पेंशन की रकम निश्चित नहीं है, आपके निवेश, उम्र और डिफरमेंट पीरियड के अनुसार आपकी पेंशन मिलेगी। निवेश और पेंशन शुरू होने के बीच की अवधि जितनी ज्यादा होगी या उम्र जितनी ज्यादा होगी, आपको पेंशन उतनी ही मिलेगी। LIC आपके निवेश पर बन रहे फीसदी के हिसाब से पेंशन देती है।

इन्हें मिलेगा ज्यादा फायदा

इस योजना को न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 85 वर्ष तक के व्यक्ति ले सकते हैं, इसके अलावा जीवन शांति प्लान में लोन, पेंशन शुरू होने के 1 साल बाद और इसे सरेंडर, पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद किया जा सकता है। दोनों विकल्पों के लिए पॉलिसी को लेते समय सालाना दरों की गारंटी दी जाएगी। योजना के तहत विभिन्न वार्षिक विकल्प और वार्षिकी भुगतान के मोड उपलब्ध है। वहीं, पॉलिसी को लेने से पहले ध्यान रखें कि एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है। इस आप ऑनलाइन और ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।