Hindi News

indianarrative

LIC Pension Plan: सिर्फ एक बार देना होगा पैसा और जिंदगी भर आती रहेगी इनकम, देखिए इस खास प्लान के बारे में…

LIC ने लॉन्च किया ऐसा प्लान कि सिर्फ एक बार प्रीमियम देने पर Life Time आती रहेगी इनकम

रिटायरमेंट का प्लान लोग अपने नौकरी के दौरान से ही करने लगते हैं, सरकारी नौकरी वालों के लिए ज्यादातर इसके बारे में तो नहीं सोचना पड़ता है लेकिन प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों के लिए अपने रिटायरमेंट का प्लान पहले से ही बना कर चलना पड़ता है। इसके लिए कई स्कीमें हैं जिसमें आप पैसा इन्वेस्ट कर अपने रिटायरमेंट के बाद आने वाले इनकम को लेकर प्लान बना सकते हैं। फिलहाल हम आपको भारतीय जीवन बीमा के सरल पेंशन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर पैसे लगाकर अपने अच्छी खासी रिटर्न ले सकते हैं।

दरअसल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 01 जुलाई 2021 को सरल पेंशन योजना लॉन्च किया है। यह एक नॉन-लिंक्‍ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम व्‍यक्तिगत एन्‍युटी प्‍लान है। इसमें आपको दो तरह के एन्‍युटी ऑप्‍शंस मिल रहे हैं। इसके अलावा पॉलिसी होल्‍डर्स को एक बार के लिए लम्‍पसम अमाउंट का पेमेंट भी मिलेगा। इस प्‍लान पर आपको लोन की भी सुविधा मिलेगी। लोन की सुविधा का लाभ आप प्‍लान खरीदने के 6 महीने के बाद से ले सकते हैं। इस प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से खरीदा जा सकता है।

नियमित समय पर फिक्‍स्‍ड पेमेंट

LIC के इस प्‍लान में पर्चेज प्राइस पर एक लम्‍पसम भुगतान करने के बाद नियमित अंतराल पर फिक्‍स्‍ड पेमेंट भी मिलता रहेगा। इस स्‍कीम के तहत न्‍यूनतम एन्‍युटी की रकम 12,000 रुपये सालाना होगी। मिनिमम पर्चेज की रकम इस बात पर निर्भर करेगी कि आपके एन्‍युटी का मोड क्‍या है, कौन सा विकल्‍प चुना है और पॉलिसी होल्‍डर की उम्र क्‍या है। हालांकि, इस स्‍कीम के तहत मैक्सिमम पर्चेज प्राइस की कोई ऊपरी लिमिट नहीं है।

ये मिलेंगे आपको विकल्‍प

एलआईसी सरल पेंशन स्‍कीम के तहत पॉलिसी होल्‍डर्स को शुरुआत में ही एन्‍युटी के दो विकल्‍पों में से चुनना होगा। लाइफ एन्‍युटी में पर्चेज प्राइस का 100 फीसदी रकम मिलेगा। इसके अलावा ज्‍वॉइंट लाइफ के तहत अंतिम समय तक जीवित रहने वाले व्‍यक्ति को पर्चेज प्राइस का 100 फीसदी रकम मिलेगा।

मिलती है लोन की सुविधा

इस प्लान के तहत मासिक, तिमाही और छमाही आधार पर एन्युटी मोड का विकल्प होगा। इस प्रकार हर महीने कम से कम 1 हजार रुपए की एन्युटी मिलेगी। तिमाही आधार पर एन्युटी की यह रकम 3 हजार और छमाही के आधार के लिए 6 हजार रुपए है। उम्र सीमा की बात करें तो सरल पेंशन स्कीम लेने के लिए कम से कम 40 साल की उम्र होनी चाहिए और अधिकतम लिमिट 80 साल है। इसके साथ ही LIC की इस स्‍कीम पर लोन की भी सुविधा मिलती है। लोन की सुविधा के लिए शर्त है कि यह पॉलिसी शुरू होने के 6 महीने के बाद ही मिलेगा।