Hindi News

indianarrative

Stock Market Live News: मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा

स्टॉक मार्केट में बढ़त जारी। फाइल फोटो

मजबूत वैश्विक संकेतों (Global Market) से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन तेजी (Stock Market News) जारी रही। सेंसेक्स (Sensex) आरंभिक कारोबार के दौरान 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 50,300 के उपर तक चढ़ा और निफ्टी (Nifty) 14,900 के उपर चला गया। सेंसेक्स मंगलवार सुबह 9.43 बजे बीते सत्र से 379.75 अंकों यानी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 50,229.59 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 125.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 14,886.85 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 408.25 अंकों की बढ़त के साथ 50,258.09 पर खुला और 50,358.73 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,008.50 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 103.75 अंकों की तेजी के साथ 14,865.30 पर खुला और 14,906.90 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,813.65 रहा।

जानकार बताते हैं कि बौंड बाजार में नरमी आने से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है और वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है।