Hindi News

indianarrative

इस क्रेडिट कार्ड से जितना करेंगे खर्च उतना मिलेगा पैसा! जानें इस कार्ड के बारे में सबकुछ

Credit Card

क्रेडिट कार्ड आज के समय में सभी लोग रखते हैं। क्रेडिट कार्ड भी कई तरह के होते हैं। एक क्रेडिट कार्ड कैशबैक वाला होता है। जितना खर्च करेंगे उतना ही कैशबैक होगा।  इसमें आप जितना रुपया खर्च करते हैं, उसी हिसाब से कैशबैक मिलता है। ऐसा कार्ड उनके लिए सही है जो लोग शॉपिंग के शौकीन हैं। हालांकि आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि ऐसा क्रेडिट कार्ड कहां मिलता है। क्रेडिट कार्ड का सीधा मतलब होता है कि अभी खर्च करें और अगले महीने उसका पैसा चुकाएं।

हालांकि कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे होते हैं जो अतिरिक्त सुविधाएं देते हैं। कुछ रिवार्ड पॉइंट देते हैं तो कुछ स्पेशल डील और डिस्काउंट। इसी में कुछ कार्ड ऐसे होते हैं जो खर्च करने पर कैशबैक देते हैं। अलग-अलग कार्ड हैं तो कस्टमर को तय करना होगा कि उसके लिए कौन सा उपयुक्त है।

1-क्या है कैशबैक क्रेडिट कार्ड

हर कैशबैक क्रेडिट कार्ड अपने आम पमें यूनिक होता है। लेकिन सबमें एक बात समान होती है-हर कैशबैक क्रेडिट कार्ड एक-एक रुपये के खर्च पर पैसे देते हैं। कुछ कार्ड ऐसे होते हैं जो हर शॉपिंग पर कुछ निश्चित राशि देते हैं। जैसे मान लीजिए आपने जितने की शॉपिंग की, उसका एक परसेंट हिस्सा कार्ड में लौटा दिया जाता है। कुछ कार्ड ज्यादा कैशबैक देते हैं। तेल खरीदने या किराना का सामान लेने पर ज्यादा कैशबैक दिया जाता है।

2- घर के खर्च पर ज्यादा फायदा

मान लीजिए रमेश ने क्रेडिट कार्ड से किराने का सामान खरीदा और घर के बिजली-पानी और फोन का बिल चुकाया। रमेश को लगा कि उसने क्रेडिट कार्ड से ज्यादा खर्च कर दिया है। ऐसे में कैशबैक उसकी बड़ी मदद करता है। मान लें कि महीने में रमेश ने क्रेडिट कार्ड से 15,000 रुपये खर्च किए। इसका 1 परसेंट जोड़ें तो 150 रुपये क्रेडिट खाते में कैशबैक हो जाता है। जैसे-जैसे रमेशा अपनी खरीदारी बढ़ाएंगे, उनका कैशबैक बढ़ता जाएगा।

3-क्या हर खर्च पर मिलता है कैशबैक

सामान्य तौर पर हर खर्च पर कैशबैक मिलता है। रमेश अपने क्रेडिट कार्ड से बिजली, पानी या घर का अन्य बिल भरते हैं, किराने का सामान खरीदते हैं, मूवी का टिकट खरीदते हैं। कैशबैक कार्ड होने के चलते रमेश की हर खरीदारी पर पैसा मिलता है। हालांकि रमेश अगर उस कार्ड से पैसे निकालते हैं तो उन्हें कैशबेक नहीं मिलेगा।

4-कैशबैक कार्ड से और क्या है फायदा

कुछ क्रेडिट कार्ड का ग्रोसरी कंपनियों से टाइअप होता है। इस तरह खरीदारी पर इन कंपनियों की ओर से ज्यादा कैशबैक मिलता है। रिटर्न की यह राशि सामान्य रिटर्न या कैशबैक से 2-4 गुना ज्यादा तक हो सकता है। इसलिए फायदे के लिए इन ब्रांड से सामान खरीदना या ऑफर वाले पेट्रोल पंप से तेल खरीदना फायदेमंद होता है। कुछ कार्ड साइन ऑन बोनस की सुविधा देते हैं। अगर रमेश शुरुआती 2-3 महीने में एक निश्चित राशि से ज्यादा खर्च करते हैं तो उन्हें ऊंचे दर पर कैशबैक मिलता है।

5-क्या ऐसे कार्ड पर कुछ सालान चार्ज भी लगता है

कई कार्ड ऐसे होते हैं जिन पर एनुअल फीस देने का नियम है, जबकि कुछ कार्ड फ्री होते हैं। कार्ड लेते समय आपको बैंक से पूछ लेना चाहिए कि कार्ड फ्री है या चार्जेबल है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जो कार्ड एनुअल फीस के आते हैं, उन पर ज्यादा कैशबैक मिलता है। अगर रमेश एनुअल फीस के साथ कैशबैक कार्ड लेते हैं तो ज्यादा शॉपिंग पर ज्यादा कमाई का मौका मिलता है।