Hindi News

indianarrative

मई में दूरसंचार कंपनियों ने गंवाए 56 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर

मई में दूरसंचार कंपनियों ने गंवाए 56 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर

दूरसंचार कंपनियों ने लॉकडाउन के बीच अपने करीब 56.11 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर गंवा दिए हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राइ) के डाटा से ये खुलासा हुआ। मई में वायरलेस कनेक्शन के लिए कुल दूरसंचार सब्सक्राइबर 114.39 करोड़ थे, जबकि अप्रैल में 114.95 करोड़ सब्सक्राइबर थे।

सब्सक्राइबर की संख्या में कुल कमी के बीच, रिलायंस जियो सब्सक्रिप्शन में सबसे आगे रहा है, जिसने महीने के दौरान 36.57 लाख सब्सक्राइबर जोड़े, जिससे उसके कुल यूजर्स की संख्या 39.27 करोड़ हो गई।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Press Release No. 62/2020 regarding Telecom Subscription Data as on 31st May, 2020<a href="https://t.co/j4UdXNMce1">https://t.co/j4UdXNMce1</a></p>&mdash; TRAI (@TRAI) <a href="https://twitter.com/TRAI/status/1298511238758952960?ref_src=twsrc%5Etfw">August 26, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

ट्राइ के बुधवार के <a href="https://trai.gov.in/sites/default/files/PR_No.62of2020.pdf" rel="noopener noreferrer" target="_blank">डाटा</a> से पता चलता है कि भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के सब्सक्राइबरों में लगातार कमी आ रही है। एयरटेल व वोडाफोन दोनों के 47.42 लाख सब्सक्राइबर और 47.26 लाख सब्सक्राइबर ने दूरसंचार कंपनियों का साथ छोड़ दिया, जिससे अब इनके यूजर्स की संख्या घटकर 31.78 करोड़ और 30.99 करोड़ रह गई है।

सरकारी बीएसएनल ने इस दौरान 2.01 लाख नए कनेक्शन स्थापित किए, जिससे इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 11.99 करोड़ हो गई।

डाटा के अनुसार, मई में 29.8 लाख सब्सक्राइबर ने मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी (एमएनपी) के लिए आवेदन किया।.