Hindi News

indianarrative

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ग्राहक जागरूकता अभियान चलायें व्‍यापारी: गोयल 

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए ग्राहक जागरूकता अभियान चलायें व्‍यापारी: गोयल 

राष्‍ट्रीय व्‍यापारी दिवस के अवसर पर व्‍यापारी समुदाय से बातचीत करते हुए केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में पूरी तरह योगदान देने के लिए उनको ग्राहक जागरूकता अभियान आरंभ करना चाहिए। जिससे कि लोग मेक इन इंडिया वस्‍तुओं को खरीदें।

उन्‍होंने उनसे भ्रष्‍ट व्‍यवसायों तथा व्‍यापारियों का पर्दाफाश करने में व्हिसिल ब्‍लोअर के रूप में कार्य करने को कहा जो शत्रु देशों से घटिया गुणवत्‍ता वाली वस्‍तुओं का आयात करने पर आमादा है।

गोयल ने कहा कि व्‍यापारिक समुदाय आत्‍मनिर्भर भारत अभियान से काफी लाभान्वित होंगे। क्‍योंकि भारत में बनी अच्‍छी गुणवत्‍ता वाली वस्‍तुएं बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था वाले देशों में बिकेगी। जिससे कीमतों में कमी आयेगी और हमारे उत्‍पादों को अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों में प्रतिस्‍पर्धी बनायेगी। इससे अधिक रोजगार अवसरों का सृजन होगा तथा लोगों में समृद्धि आयेगी और उनकी क्रय शक्ति‍ बढ़ेगी।

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने पहले ही कई आयातित मदों जैसे-अगरबत्‍ती, खेल के सामान, टीवी, टेलीफोन, टॉयर आदि पर प्रतिबंध लगा रखा है, जिन्‍हें हमारे देश में आसानी से उत्‍पादित किया जा सकता है। उन्‍होंनें अनुमान लगाया कि लगभग 10 लाख करोड़ रुपये के बराबर के आयातों का आसानी से स्‍वदेशी रूप से उत्‍पादित वस्‍तुओं के साथ प्रतिस्‍थापन किया जा सकता है। उन्‍होंने व्‍यापारियों से प्रधानमंत्री की ‘वोकल फॉर लोकल’ की अपील को आगे बढ़ाने को कहा।

उन्‍होंने कहा कि लाईसेंसों को ऑनलाइन जारी करना, लाईसेंस शुल्‍क का ऑनलाइन भुगतान, लाईसेंसों की लंबी अवधि, कानूनों का गैर-अपराधीकरण, कानून प्रवर्तन एजेंसियों की विशिष्‍ट शक्तियों को समाप्‍त करना तथा नियमों का सरलीकरण व्‍यापारियों की वास्‍तविक मांगे हैं।

उन्‍होंने समुदाय को उनके भीतर के ऐसे तत्‍वों की पहचान करने तथा उन्‍हें अलग-थलग करने के प्रति सावधान किया जो गलत आचरण करते हैं और प्राधिकारियों द्वारा दिये गये लाभों तथा छूटों का दुरूपयोग करने के जरिये व्‍यापारिक समुदायों को बदनाम करते हैं।

गोयल ने कहा कि रेलवे ने पार्सल, ट्रेन, किसान ट्रेन चलाने, मालगाडि़यों की तेज आवाजाही, गुड्स शेड का उन्‍नयन, विभिन्‍न रेल कार्यालयों में बिजनेस डवलेपमेंट सेल खोलने सहित कई कदम उठाये हैं। जो वस्‍तुओं की आसान तथा किफायती आवाजाही में सहायता करेगी।

गोयल ने व्‍यापारिक समुदाय को आश्‍वासन दिया कि जल्‍द ही राष्‍ट्रीय व्‍यापारी कल्‍याण बोर्ड का गठन किया जायेगा। उन्‍होंने व्‍यापारियों से अपील की कि वे अपने कर्मचारियों को भी व्‍यापारी पेंशन स्‍कीम में शामिल करें। मंत्री ने व्‍यापारियों को सरकारी खरीद पोर्टल जीईएम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।.